भोपाल। राजधानी के खजूरी इलाके में स्थित बरखेड़ा बौंदर और भौंरी के बीच एक टर्निंग पर तेज रफ्तार एसक्रास कार बीती रात 9:30 बजे दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे में पीपुल्स कॉलेज की एमबीबीएस छात्रा अंकिता गुप्ता (24) की मौके पर ही मौत हो गई।
अंकिता फिलहाल पीपुल्स हॉस्टल में रह रही थी। मूलत: वह राजस्थान की निवासी थी। हादसे में कार चला रहा लड़की का मित्र जयंत अग्रवाल बुरी तरह से घायल हो गया। जिसका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। जयंत गोविंदपुरा में एक दुकान का संचालन करता है। घटना के समय दोनों बायपास से एयरपोर्ट रोड की ओर जा रहे थे।