Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नगर निगम आयुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, नगर निगम में वाहन चालकों द्वारा डीजल चोरी की जा रही थी। वहीं यह मामला सामने आने पर नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण ने डीजल चोरी करने वाले दो चालकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। इसके साथ नगर निगम के द्वारा उन पर मुकदमा दर्ज करवाने की भी कार्रवाई की जा रही है।
वाहनों से डीजल चोरी कर कर रहे थे इकट्ठा
जानकारी के मुताबिक राजधानी भोपाल के संत हिरदाराम नगर में कचरा ट्रांसफर स्टेशन पर मैजिक वाहनों और सीवेज सेक्शन मशीन से लगातार डीजल चोरी की घटना को दैनिक वेतन पर नौकरी कर रहे दो चालकों द्वारा अंजाम दिया जा रहा था। इन दोनों चालकों द्वारा वाहनों से डीजल चोरी कर एक जगह इकट्ठा किया जा रहा था। वहीं डीजल चोरी के इल्जाम में मैजिक वाहन के चालक संतोष श्रीवास्तव और सीवेज वाहन चालक अजगर को नगर निगम आयुक्त द्वारा पद से हटा दिया है।
मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही
नगर निगम आयुक्त द्वारा दोनों चालकों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। हालांकि, यह कोई पहली घटना नहीं है कि डीजल चोरी की शिकायत मिली हो। इससे पहले भी कई बार डीजल चोरी की शिकायते मिल चुकी हैं। वहीं, इस बार दोनों आरोपियों को मौके से पकड़ लिया गया, जिसके कारण कार्रवाई की गई। नगर निगम प्रशासन द्वारा अन्य मामलों में भी कार्रवाई की जा रही है।