भोपाल : नगर-निगम का फूल मालाओं को लेकर जारी टेंडर निरस्त

From_the_States-Bhopal___s_Upp

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल नगर निगम का एक टेंडर इन दिनों खासा चर्चा में है। डेढ़ करोड़ का यह टेंडर नगर निगम में हार-फूल की व्यवस्था का था, जैसे ही इस टेंडर की जानकारी सामने आई इसको लेकर विरोध शुरू हो गया, आखिरकार इस विवादित टेंडर को निरस्त कर दिया गया।  परिषद अध्यक्ष ने इस टेंडर प्रक्रिया की जांच के निर्देश भी दिए थे।

यह भी पढ़ें…. स्कूटर खरीदने के नाम पर युवक से हुई 70 हजार की ठगी, जांच में जुटी पुलिस

टेंडर को लेकर उठे विवाद के बाद इसे निरस्त कर दिया गया, इधर निगम अफसरों का कहना है कि राजधानी में सभी प्रमुख प्रतिमाओं के माल्यार्पण का काम हर हफ्ते किया जाता है। इसके अलावा तमाम जयंती और अन्य कार्यक्रमों की जिम्मेदारी भी निगम के पास ही रहती है। इसके लिए फूल-मालाओं की जरूरत पड़ती है, ऐसे में निगम ने फूल मालाओं के लिए टेंडर जारी किया लेकिन डेढ़ करोड़ के इस टेंडर को विरोध के चलते निरस्त करना पड़ा।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur