भोपाल क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे पर कसा शिकंजा, एक सटोरी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी 

भोपाल में सट्टे का कारोबार में रोजाना लाखों का दांव सट्टेबाज लगाते हैं । युवाओं कॉ भी भ्रमित करते हैं। क्राइम ब्रांच ने एक सटोरी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ जारी है

Manisha Kumari Pandey
Published on -

राजधानी भोपाल (Bhopal News) के व्यापारिक नगर में सट्टे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। उपनगर में बैठ बड़े-बड़े सट्टेबाज ऑन लाइन सट्‌टे के साथ लग्जरी लाइफ स्टाइल जी रहे हैं । सट्‌टे के खेल में वे कई युवाओं को इस दल-दल में दबाते जा रहे हैं। क्राइम ब्रांच ने हाल ही में एक सटोरी को गिफ्तार किया है। आरोपी ने एक अन्य कई सटोरी के नाम का खुलासा भी किया है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

हाल ही में अपराध शाखा द्वारा अवैध ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा संचालित करने वाले हितेश चंदानी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से सट्टे में प्रयुक्त मोबाइल फोन में 22.4 लाख का हिसाब किताब एवं अन्य डिजिटल साक्ष्य मिले। हितेश इससे पहले भी जुआ और सट्‌टे के केस में गांधी नगर थाने में पकड़ा गया था। हाल ही में इसकी शादी हुई थी।

MP

शादी में किया लाखों का खर्चा

सूत्रों के अनुसार हितेश उर्फ हितु चुपा ने अपनी शादी में हजारों नहीं लाखों बल्कि एक करोड़ के आसपास खर्च किए।  शादी में बाहर से लोग भी बुलाऐ।  बताया जा रहा है कि दुबई जैसे शहर से भी लोगों को शादी में न्यौता देकर बुलाया गया और वे आए भी। हितु की कॉकटेल पॉर्टी हुई। इस पार्टी में मेहंगी शराब के साथ अन्य कई लग्जरी चीजें देखी गई। शादी में सभी सटोरिये अपनी-अपनी गर्ल फेंड के साथ पहुंचे। शादी के दिन तो हितेश ने अपनी पत्नी के ऊपर 100-100 के नोटों की गड्डी भी लुटाई और उसका वीडियों बनाकर स्टेट्स पर रखा।

बढ़ रहा है ऑनलाइन सट्‌टा

बैरागढ़ और उसके आसपास के कई क्षेत्रों में सट्टेबाज बड़े फार्म हाऊस और लग्जरी लाइफ स्टाइल के साथ-साथ ऑन लाइन सट्‌टे के कारोबार को बढ़ा रहे हैं। हितु के अलावा राकू टोपू, राजी, सुनिल बल्ली, उर्फ बोस, लच्छू डिस्को, प्रदीप पंचवटी, गट्टी, धीरू मोटा, हितु झीरक, डीके जैन मंदिर, हीरा मोटा पंचवटी और सुनिल डेरी के खिलाफ भोपाल सहित बैरागढ़, खजूरी, गांधी नगर और क्राइम ब्रांच में कई मामले दर्ज हैं। इन सट्टेबाजों ने अपने ग्राहक बनाने के लिए बकायदा बाजार में ब्रोकर रखे हैं, जिन्हे ग्राहक लाने पर कमिशन दी जाती है।

बेनाम संपत्ति के मालिक हैं सट्टेबाज

बैरागढ़ और उसके आसपास के क्षेत्रों में सट्टेबाजों ने अपना बड़ा नेटवर्क तैयार करके रखा है। वे नाबालिग युवकों को आईडी देकर सट्‌टे के दलदल में धकेलते हैं। सूत्रों के मुताबिक  इन सट्टेबाजों के पास अवैध और अपार संपत्ति है। सट्टेबाज जब भी हार-जीत का अपना दाव लगाते है, तो गोल्ड में निवेश करना ज्यादा पंसद करते हैं। क्योंकि जब जरूरत के समय इन्हें पैसे की जरूरत होती है तो वे बैरागढ़ के ही एक गोल्ड व्यापारी के पास जाते है और उसी से खरीदा सोना उसकी को कम रेट में देकर पैसे ले लेते हैं।

भोपाल से रवि नाथानी की रिपोर्ट 

 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News