Bhopal News : कांग्रेस के विधायक प्रागी लाल जाटव में अजीबोगरीब बयान दिया है। उनका कहना है कि मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार कूनों में चीते इसलिए लाई है कि जब वह बड़े हो जाएं तो हमारे लोगों को खा जाएं और इस तरह से हमारे वोट कम हो जाए। उन्होंने बीजेपी को जानवरों की पार्टी भी बता दिया।
विधायक जी का सामान्य ज्ञान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर देश को एक अनूठी सौगात मिली और मध्यप्रदेश गौरवान्वित हुआ। नामिबीया से लाए गए चीते मध्य प्रदेश के कूनो पालपुर अभ्यारण में आए और इस तरह से टाइगर स्टेट कहा जाने वाला मध्य प्रदेश चीता स्टेट भी हो गया। लेकिन हर बात में साजिश देखने वाले कुछ राजनेताओं को इसमें भी साजिश नजर आती है। अब कांग्रेस के शिवपुरी के करेरा से विधायक प्रागीलाल जाटव को ही देखिये। विधायक जी का सामान्य ज्ञान देखकर आपको भी हंसी आ जाएगी।
प्रागी लाल जाटव ने दिया विवादास्पद बयान
बीजेपी पर प्रहार करते करते विधायक जी कह बैठे कि दरअसल बीजेपी ये चीते इसलिए लाई है कि जब यह बड़े हो जाएंगे तो हमारे लोगों को खा जाएंगे और इस तरह से हमारे वोट बैंक को कम किया जा सकेगा। विधायक जी ने इतना कहा तो मंच पर ठहाके लग गए और इन ठहाकों से उत्साहित होकर विधायक जी ने यहां तक कह दिया कि एक अरब रुपए का खर्चा करके बीजेपी ने यह बता दिया है कि वह जानवरों की पार्टी है। दरअसल यह पहला मौका नहीं जब प्रागी लाल जाटव ने विवादास्पद बयान दिया हो। लेकिन जिस उपलब्धि पर पूरा देश इतरा रहा हो उसे लेकर इस तरह की बयानबाजी समझ से परे है और जाहिर तौर पर पार्टी के बड़े नेताओं को भी इस तरह की बयानबाजी पर अंकुश जरूर लगाना चाहिए।