भोपल, डेस्क रिपोर्ट। भारतीय जनता पार्टी मप्र के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी व महेश शर्मा ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को भी इस संबंध में पत्र लिखकर कश्मीरी हिंदुओं के साथ हुए अत्याचार की इस घटना को देखने की मांग भाजपा प्रवक्ताओं ने की है।
यह भी पढ़ें – Miss World 2021: पोलैंड की करोलिना बिलावस्का ने मिस वर्ल्ड 2021 का ताज जीता
आज गुरुवार की सुबह 1 बजे न्यू मार्केट स्थित पोस्ट ऑफिस पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए दोनों प्रवक्ताओं ने कहा कि कश्मीरी हिन्दुओ के साथ हुए अत्याचार, महिलाओं और बच्चियों के साथ दिन दहाड़े होने वाले सामूहिक बलात्कार और नरसंहार पर बनी फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” को हर व्यक्ति को देखना चाहिए। केसवानी ने बताया कि आज वे पत्र लिखकर कांग्रेस आलाकमान से आग्रह कर रहे हैं कि राजनीतिक विचारधारा को छोड़कर कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचार के दर्द को जरूर महसूस करें।
यह भी पढ़ें – IPL 2022: सुरेश रैना भी होंगे इस सीजन में, इस अहम पद पर
देश में हुई हर दर्द भरी घटना से जुड़ी है कांग्रेस:
डॉ. केसवानी ने इस अवसर पर यह भी आरोप लगाया कि देश में हुई ज्यादातर पीड़ादायी घटना के पीछे कांग्रेस का हाथ है। यही कारण है कि पार्टी आज भारत के राजनीतिक पटल से लगभग समाप्त हो चुकी है। विभाजन के समय भी लाखों हिंदू परिवारों का दर्द इनको नहीं दिखा। कांग्रेस के कारण ही लाखों लोगों ने विभाजन के समय अपनी संस्कृति, अपना घर, मातृभूमि यहां तक कि अपने परिवार वालों को भी छोड़ दिया।
इसके बाद हुए कश्मीरी हिन्दुओ के नरसंहार के साथ सिख दंगों और भोपाल गैस कांड के दोषी वारेन एंडरसन के साथ भी कांग्रेस का जुड़ाव लगातार बना रहा। यह पार्टी वोट तो आम लोगों से लेती है, लेकिन इसका जुड़ाव सदा देश विरोधी ताकतों के साथ रहा है।
यह भी पढ़ें – Holi Safety Tips: कितना ही पक्का होली का रंग क्यों ना हो, इन आसान तरीकों से पाएं छुटकारा
दिल्ली से मिलती थी अलगाववादियों को शह:
भाजपा प्रवक्ता महेश शर्मा बताते हैं कि कांग्रेस भले ही देशभक्त हाेने के हजार दावे कर ले, लेकिन हम सभी ने देखा है कि कश्मीर के सभी अलगाववादी नेताओं को कांग्रेस दिल्ली बुलाकर वीआईपी ट्रीटमेंट देती थी। क्या इतने सालों में पार्टी ने कभी भी कश्मीरी हिंदुओं पर हुए अत्याचारों के बारे में सोचा, लेकिन कश्मीर समस्या को सुलझाने के बजाय कांग्रेस अपनी कुर्सी बचाने के चक्कर में अलगावादियों के सामने झुकती रही।
आज इस फिल्म के माध्यम से हम लोग कांग्रेस आलाकमान से आग्रह करना चाहेंगे कि अगर राजनीति से थोड़ी फुर्सत मिल जाए तो इन लोगों के साथ हुए दर्द की केवल एक झलक इस फिल्म में दिखाई गई है। इसे जाकर जरा एक बार देख लें। इस अवसर पर नरेश लखानी,बसंत घनोते,चमन खान सहित अनेक लोग उपस्थित थे।