Bhopal News : राजधानी भोपाल के व्यापारिक नगर बैरागढ़ में एक बार फिर से चोरी की घटनाएं शुरू हो गई है। शनिवार के दिन जहां थाना प्रभारी ने थाना स्टेशन का चार्ज लिया वहीं दिनदहाड़े चोरों ने अपने हाथ का कमाल दिखा दिया। बता दें कि व्यापारिक नगर में पिछले काफी समय से चोरी की घटनाएं रुक सी गई थी लेकिन बरसात शुरू होते ही फिर से इन घटनाओं को चोरों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। जिसका एक ताजा मामला बैरागढ़ के कृष्णा प्लाजा से सामने आया है। यहां पर कैंपस शू का गोदाम है जो कि संत नगर के कपड़ा व्यापारी अनिल आसवानी का है।
घटना सीसीटीवी में कैद
मामले को लेकर आसवानी ने बताया कि शनिवार को मार्केट बंद होने के कारण वह अपने गोदाम को भी नहीं खोलते हैं लेकिन शनिवार को दोपहर करीबन 2 से 3 के बीच पन्नी बीनने वाली कुछ महिलाएं उनके गोदाम पर पहुंची और खिड़की के सहारे वे गोदाम के अंदर दाखिल हुई। जिसके बाद यहां से जूते चोरी कर चली गई। जिसकी जानकारी आसवानी को गोदाम पर रविवार को पहुंचने पर लगी और उन्होंने देखा कि पूरा सामान बिखरा पड़ा हुआ है। तब वो तत्काल सीसीटीवी फुटेज निकलवाए और पुलिस को भी इसकी जानकारी दी।
आधा दर्जन स्थानों पर चोरी
बैरागढ़ थाना स्टेशन पर इस दिन लगभग आधा दर्जन स्थानों पर चोरी की घटनाएं होना बताया जा रहा है। बैरागढ़ के एक्साइड बैटरी के संचालक प्रदीप पारदासानी के गोदाम पर भी चोरों ने अपने हाथ की सफाई दिखाई है। पारदासनी ने भी बैरागढ़ थाने में चोरी होने की सूचना दी है। इसके साथ ही, 4 अन्य स्थानों पर भी इसे दिन चोरी की अलग-अलग घटनाएं होने की जानकारी दी गई है।
बरसात में होती है चोरियां
संत नगर में साल में दो बार ऐसे मौसम आते हैं, जिन मौसमों में चोर गिरोह सक्रिय हो जाते हैं। पहला बरसात दूसरा सर्दियों के दिनों में चोर गिरोह सक्रिय हो जाते हैं और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में पीछे नहीं हटते।
अधिकतर पुराना स्टाफ हुआ रवाना
बैरागढ़ थाना स्टेशन का अधिकतर पुराना स्टाफ यहां से अन्य थानों में ट्रांसफर हो गए हैं। कुछ कर्मचारियों ने जानबूझकर के पुराने थाना प्रभारी से परेशान होकर अपन-अपना तबादला दूसरे थाने में करवा लिया है। इसके चलते भी चोरी की घटनाएं हो रही है। स्टाफ की कमी के चलते भी एक बड़ा कारण चोरी की घटनाएं होना है। वहीं, संत नगर के व्यापारिक और सामाजिक संगठनों का कहना है कि पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को संत नगर थाने में पर्याप्त बल उपलब्ध कराने की जरूरत महसूस की जा रही है ताकि संत नगर जो शांति का टापू कहा जाता है। वहां पर हमेशा शांति बनी रहे।
यह कैसा स्वागत
संत नगर के नवनियुक्त थाना प्रभारी जब थाने का चार्ज ले रहे थे। तभी चोरों ने उनका स्वागत अनूठे तरीके से कर दिया है। थाना प्रभारी कव लजीत रंधावा का कहना है कि जहां-जहां चोरियां हुई है, उनकी गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्दी चोरों को पकड़ा जाएगा। उनका कहना है कि व्यापारी को किसी भी तरीके से निराश नहीं किया जाएगा। संत नगर में क्राइम को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
भोपाल से रवि कुमार की रिपोर्ट