हिंदू नववर्ष पर पहली भगवा यात्रा निकालेगी जागृत हिंदू मंच

Amit Sengar
Published on -

Bhopal News : भोपाल में रक्तदान और धार्मिक कार्यक्रमों में अग्रणी संस्था जागृत हिंदू मंच हिंदू नववर्ष के अवसर पर अपनी पहली भगवा यात्रा का आयोजन करने जा रही है। रविवार को आयोजित एक बैठक में संस्था के संरक्षक डा. दुर्गेश केसवानी और संस्था संयोजक सुनील जैन ने निर्णय लिया कि संस्था 19 मार्च को हिंदू नववर्ष के अवसर पर अपनी पहली भगवा यात्रा का आयोजन करेगी। यात्रा शाम 4 बजे डीआईजी बंगले से प्रस्थान करेगी और पुराने भोपाल के विभिन्न भागाें का भ्रमण करते हुए शाम 7 बजे खटलापुरा घाटपर पहुंचेगी। यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा। यात्रा में बाइक सवार भगवा झंडा लेकर लोगों को अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर के लिए दर्शन करने के लिए प्रेरित करेंगे। बता दें कि देश के गृहमंत्री अमित शाम घोषणा कर चुके हैं कि अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर का कार्य जनवरी 2024 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। डा. केसवानी ने बताया कि मंच द्वारा रक्तदान और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का लगातार आयोजन किया जा रहा है।

पूरे शहर से इकट्ठा होंगे श्रद्धालु

बैठक में निर्णय लिया गया कि इसमें पूरे शहर के श्रद्धालुओं को यात्रा में शामिल किया जाएगा। इसके लिए मंच से जुड़े लोग जल्दी ही अभियान चलाकर लोगों को इसके बारे में जानकारी देंगे। यात्रा के दौरान सभी श्रद्धालु सत्संग करते हुए अौर जय श्रीराम के नारे लगाते हुए यात्रा का आयोजन करेंगे। यह यात्रा डीआईजी बंगले, काजी कैंप, सिंधी कालोनी, भोपाल टाकीज, सिंधी मार्केट, पीरगेट, कमला पार्क, पालिटेक्निक चौराहा, रोशनपुरा, जहांगीराबाद होते हुए खटलापुरा घाट तक पहुंचेगी।

हिंदू नववर्ष पर पहली भगवा यात्रा निकालेगी जागृत हिंदू मंच

इस अवसर पर शिव इसरानी बसंत घनोते,योगेंद्र राजपूत,नीरज यादव, अनिल मोटवानी,विकास भरतेले, जितेंद्र ठाकुरिया,देव भोले,आशीष खरे,आशीष साहू,अनिकेत नगेले ,लॉयन चौहान,विजय सिंह राजपूत,राजेंद्र त्रिपाठी,राजेश मिश्रा राकेश सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News