लायंस क्लब ऑफ भोपाल ने कैंडल मार्च निकालकर दी प्रो स्वर्गीय विमुक्ता शर्मा को श्रद्धांजलि

Bhopal News : प्रोफेसर स्वर्गीय विमुक्ता शर्मा हत्याकांड को लेकर प्रदेश में रोष व्याप्त है। इंदौर के शिक्षा जगत में डैडी के नाम से मशहूर विमुक्ता की बेरहमी से हत्या करने वाले आरोपी को सजा देने की मांग भी बढ़ गई है। सोमवार को लायंस क्लब भोपाल सरोवर एवं भोपाल संस्कार के संयुक्त तत्वाधान में प्रो स्वर्गीय विमुक्ता शर्मा जी को व्यापम चौराहे पर श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक व्यक्त किया गया ।

बता दें कि श्रद्धांजलि में लायंस क्लब ऑफ भोपाल के समस्त पदाधिकारियों ने शोक व्यक्त किया और इस जघन्य अपराध पर कड़ी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, और एक शिक्षक की गरिमा को भंग करने वाले अपराधी को सख्त से सख्त सजा मिलना चाहिए जो मृत्युदंड से कम न हो।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”