Bhopal Crime News : राजधानी में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद भी अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। भोपाल सहित उसके आसपास के थानों में आए दिन मारपीट,मर्डर,हत्या के मामले दर्ज हो रहे है। ताजा मामला भोपाल इंदौर हाईवे के पास खजूरी थाने का है। जहां कुछ युवकों द्वारा एक अन्य युवक के साथ मारपीट की गई है, जिसमें पुरानी रंजिश मामला सामने आया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह है मामला
खजूरी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बैरागढ निवासी नन्दकिशोर उर्फ गुड्डू जो बैरागढ कला के पास गन्ने की चरखी चलाता है जो गुरुवार शाम को घर जा रहा था तभी नायरा पैट्रोल पम्प के पास कुछ युवक मुह पर कपड़ा ढककर आये और डंडे व बेट से मारपीट कर घायल कर दिया फरियादी ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते राकू टोपू और सोनू सहित अन्य ने मारपीट की और वाहन को तोड़ा है पुलिस ने मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है फिल्मी अंदाज में हुई मारपीट देखकर वहां मौजूद लोग घबरा गए विगत दिनों उपनगर में भी कुछ इसी अंदाज में विवाद हुआ था
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
भोपाल के खजूरी थाना क्षेत्र में गुंडों का आतंक बढ़ता जा रहा है। आए दिन राह चलते युवक से आरोपी किसी के साथ भी मारपीट करते हुए नजर आते है। यह घटना भी दिन दहाड़े की बताई जा रही है,जबकि देखा जाए तो हाईवे पुलिस क्या करती रहती है। इस मामले में भी युवक के ऊपर हाई वे युवक पर किया जानलेवा हमला किया गया है। इन युवकों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,जिसमे अज्ञात बदमाश चेहरे पर नकाब बांध कर मारपीट करते हुए साफ नजर आ रहे है। युवक की शिकायत पर खजूरी पुलिस ने 2 आरोपियों के नाम बताए है। इस युवक का निजी अस्पताल में चल रहा इलाज चल रहा है।
भोपाल से रवि कुमार की रिपोर्ट