Bhopal News: स्वर कोकिला सुश्री लता मंगेशकर की स्मृति में हुआ संगीत कार्यक्रम का आयोजन

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। निनाद संगीतालय ने शनिवार 12 मार्च 2022 शाम को मीडिया ऐक्टिविस्ट वेलफेयर सोसाइटी समिति के सौजन्य से संस्कार उपवन गार्डन कोलार रोड भोपाल में स्वर कोकिला सुश्री लता मंगेशकर की स्मृति में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संगीतालय में पढ़ रहे बच्चों ने इसमें जोर शोर से भाग लिया।

यह भी पढ़ें – 11% DA वृद्धि के बाद अब MP कर्मचारियों की राज्य शासन से बड़ी मांग

Bhopal News: स्वर कोकिला सुश्री लता मंगेशकर की स्मृति में हुआ संगीत कार्यक्रम का आयोजन

श्रीमती अर्चना खरे जोकि कार्यक्रम की आयोजिका है उन्हें बचपन से ही संगीत का शौक था। जिसको उन्होंने अपना जुनून बनाया और पिछले 4 वर्षों से वे संगीत एवं नृत्य का प्रशिक्षण दे रही हैं। उनका मानना है कि कोलार रोड पर भी कई प्रतिभाएं मौजूद है जिनको निखारने की जरुरत है। यह आगे चलकर राज्य व जिला का नाम रोशन कर सकते हैं। बस इसीलिए मैं उनके प्रतिभा को निखारने के लिए काम कर रही हूँ।

यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री का रविवार को जबलपुर प्रवास स्थगित

दरअसल में इस आयोजन का उद्देश्य भी यही था, जिससे बच्चों को एक मंच मिल सके और उनकी आवाज़ सही जगह तक पहुंचे। जो बच्चे अपना करियर संगीत में बनाना चाहते हैं, उनके लिए हम ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते करते रहेंगे। अतिथि गायक अनूप श्रीवास्तव कार्यक्रम में मौजूद थे। इसके अलावा योगेश राय जोकि एस आई टी एक्सप्रेस एन के संचालक हैं उन्होंने घोषणा की कि निनाद संगीतालय संस्था के इस कार्यक्रम में उत्तम प्रदर्शन करने वाले को उनके संस्था द्वारा एक्टिंग, मॉडलिग एवम डांस प्रशिक्षण के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी।

यह भी पढ़ें – Mandi bhav: 13 मार्च 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर

इस आयोजन में लगभग 50 बच्चों ने भाग लिया। जिसे देखते हुआ मीडिया एक्टिविस्ट वेलफेयर समिति के अध्यक्ष आशीष रत्नपारखे ने कहा इस तरह के आयोजन आने वाले समय में और भव्य तरीके से होंगे। जिसमे कम से कम 200 बच्चे होंगे।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News