Bhopal News : पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ी अवैध शराब, मामला दर्ज

Amit Sengar
Published on -

Bhopal News : अपराध पर कंट्रोल करने के लिए इन दिनों भोपाल पुलिस द्वारा सरप्राइज चेकिंग की जा रही है इस चेकिंग के दौरान रविवार को राजधानी भोपाल के व्यापारिक नगर बैरागढ़ में एक कार से अवैध तरीके से ले जा रही शराब को पकड़ने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। और पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह है मामला

बैरागढ़ थाना प्रभारी डीपी सिंह ने बताया कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद व्यापारिक नगर बैरागढ़ में आज संत जी की कुटिया के पास सरप्राइज चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान चार पहिया वाहनों की बारीकी से जांच की जा रही है और उनके नाम सहित मोबाइल नंबर की डिटेल भी एक रजिस्टर में नोट की जा रही है। चेकिंग के दौरान रविवार को भोपाल की तरफ से एक आ रही कार क्रमांक 23BH6989C जो अर्पित राठी निवासी गोपाल रचना टावर सन ऑफ मनमोहन राठी की बताई जा रही है वह कार में 12 बोतल बियर और 3 बोतल व्हिस्की के रखकर सीहोर की तरफ जा रहे थे तभी चेकिंग के दौरान इन्हें बैरागढ़ में रोका गया और डिक्की में अवैध तरीके से  शराब चेकिंग में मिली। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।

Bhopal News : पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ी अवैध शराब, मामला दर्ज

निकाला जा रहा है पैदल मार्च

अपराध को रोकने के लिए और अपराधियों में पुलिस का डर बिठाने के लिए बैरागढ़ पुलिस द्वारा रोजाना अलग-अलग क्षेत्रों में पैदल मार्च निकाला जा रहा है और बैरागढ़ में रहने वाले लोगों जिसमें महिलाएं और पुरुष सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं से अधिकारियों द्वारा चर्चा की जा रही है और उन्हें इस बात की समझाइश दी जा रही है कि किसी भी तरीके की दिक्कत होने पर वह बैरागढ़ थाना और पुलिस कंट्रोल रूम पर तुरंत सूचित करें ताकि अपराधियों को पकड़ने में जल्दी कामयाबी हासिल हो सके।
भोपाल से रवि कुमार की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News