Bhopal News : राजधानी भोपाल के व्यापारिक नगर बैरागढ़ में अपराधिक किस्म की गतिविधियां बढ़ती जा रही है। विगत दिनों बैरागढ़ के चंचल चौराहे पर शरारती तत्वों ने एक दुकान में तोड़फोड़ की और दुकानदार के साथ गाली गलौज भी की है। इस मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और जांच हुई, जांच के बाद दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी कर दिया गया है एक पुलिसकर्मी की अभी भी जांच की जा रही है।
यह है मामला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बैरागढ़ के चंचल चौराहे पर लिटिल शॉप के संचालक गोविंद बागवानी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी दुकान पर विगत दिनों विशाल और मटरू और उसका साथी राहुल बारैसा दुकान पर आए और दुकान पर रखे कांच के काउंटर में लट चलाएं और गोविंद के साथ अभद्र व्यवहार किया। गोविंद जब इस मामले में थाने पहुंचे तो उनकी सुनवाई नहीं हुई और उसके साथी दोस्त के साथ भी मारपीट पुलिस कर्मियों द्वारा की गई । गोविंद के दोस्त रवि चंदानी के साथ ही मारपीट की चर्चा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से की और थाने पर लगे सीसीटीवी फुटेज लेकर जांच के लिए आवेदन भी दिया। घटना की उच्चस्तरीय जांच वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा करवाई गई जिसमें 2 पुलिसकर्मी दोषी पाए गए जिन्हें तत्काल सस्पेंड कर दिया गया। एक ASI पुलिसकर्मी की अभी जांच जारी है।
फरियादी रवि चंगलानी का कहना है कि उसी एसआई ने उसके साथ मारपीट की थी इस संबंध में चंगलानी सोमवार को फिर से वरिष्ठ अधिकारियों के पास फरियाद लेकर जाएंगे और एसआई पर कार्रवाई की मांग करेंगे। इधर शरारती तत्वों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस मामले में गंभीरता के साथ जांच में जुटी हुई है वही अपराधी किस्म के लोगों को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।
संत नगर में बड़ी गुंडागर्दी
संत नगर में अपराधिक किस्म के लोगों की गुंडागर्दी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है और इस पर कंट्रोल पुलिस का छूटता जा रहा है । जिस दिन यह घटना हुई उस दिन एक अन्य व्यक्ति के साथ भी इन लोगों ने मारपीट की है जिसकी शिकायत अभी बैरागढ़ थाने में दर्ज नहीं की गई है । संत नगर में जिस तरीके से अपराधियो की गुंडागर्दी बढ़ रही है उसका मुख्य कारण जुआ सट्टा है। पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों के सामने जुआरी सटोरी दांव लगाते रहते हैं उसके बाद भी पुलिस इन पर कोई कार्यवाही नहीं करती। इधर आए दिन हो रही इस तरीके की गुंडागर्दी से आम व्यक्ति में भय वातावरण बना हुआ है।
भोपाल से रवि कुमार की रिपोर्ट