चोरों ने बर्तन की दुकान में किया हाथ साफ, हजारों की नगदी व सामान किया चोरी

चोरी की जानकारी सुबह दुकान खोलने पर लगी पुलिस को सूचना दी गई। लेकिन घंटों बाद एक सिपाही आया और देखकर चला गया। डेढ़ घंटे तक मेन रोड की दुकान में चोर का रहना और वारदात को अंदाम देने से साफ है।

Amit Sengar
Published on -
bhopal news

Bhopal News : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरागढ़ मेन रोड पर शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात एक बर्तन की दुकान पर चोर ने धावा बोलकर नगदी समेत हजारों के माल पर हाथ साफ कर दिया। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सूचना के घंटों बाद पुलिस के घटना स्थल पर पहुंचने को लेकर व्यापारी ने नाराजगी जताई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, उपनगर में मेन रोड पर नगर निगम कॉम्प्लेक्स के सामने जयेश बर्तन एवं पूजन सामग्री की दुकान है। शुक्रवार रात करीब साढ़े तीन बजे दुकान के लोहे के चादर हटाकर एवं कांच तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। करीब डेढ घंटे तक चोर दुकान में रहा। दुकान मालिक संतोष अच्छानी ने बताया की सीसीटीवी ने एक युवक दिखाई देर रहा है, जो मुंह पर कपड़ा बांधे हुए हैं। ऊपर कपड़े नहीं पहने हुए है, कुछ लगड़ा कर चल रहा है। साढ़े तीन बजे से पांच बजे तक वह दुकान में रहा। इस दौरान उसने काउंटर में रखे 20-25 हजार रूपये निकाले और इतने का ही माल ले गया है।

पुलिस गश्त पर सवाल

फरियादी ने बताया कि चोरी की जानकारी सुबह दुकान खोलने पर लगी पुलिस को सूचना दी गई। लेकिन घंटों बाद एक सिपाही आया और देखकर चला गया। डेढ़ घंटे तक मेन रोड की दुकान में चोर का रहना और वारदात को अंदाम देने से साफ है। पुलिस गश्त नहीं कर रही है। इस तरह की वारदात के बाद पुलिस की जिस तरह की सक्रियता की अपेक्षा होती है, वह नहीं दिखी हैं।
भोपाल से रवि कुमार की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News