भोपाल की निशातपुरा पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, आरोपी भोपाल शहर के अलग-अलग स्थानों से मोटरसाइकिलें चोरी करते थे और फिर उन्हे विदिशा के जंगलों में ले जाकर छुपा देते थे, इसके बाद कोई ग्राहक मिलते ही गाड़ी की नंबर प्लेट बदलकर उसे सस्ते दामों में बेच देते थे। आरोपी चोरी के वाहनों से घूमने फिरने के शौक को पूरा कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों से करीबन15 लाख के वाहन बरामद किए है।
इस तरह पकड़े चोर
पुलिस को सूचना मिली कि करोंद सब्जी मंडी में दो संदिग्ध लड़के बिना नम्बर की मोटर साईकिल से चोरी करने की फिराक में घूम रहे है। पुलिस बल को करोंद सब्जी मंडी रवाना किया गया। रवाना किया बल द्वारा, निशातपुरा डायल 100 व सब्जी चौकी के बल के साथ में पूरी सब्जी मंडी की घेराबंदी कर बिना नम्बर की मोटर साईकिल से घूम रहे दो लड़को को पकड़ा, जिनसे नाम पता पूछा उन्होने अपना नाम जहिद खांन व शिवराज अहिरवार निवासी विदिशा का बताया। मोटर साईकिल के दस्तावेजो के बारे में पूछा तो कोई दस्तावेज नही मिला। मोटर साईकिल के इंजन नंबर एवं चैचिस नंबर को पुलिस पोर्टल पर चैक करने पर चोरी की गाड़ी पायी गई। दोनो संदिग्धो से बारिकी से पूछताछ की तो मोटर साईकिल को 10 माह पहले जेल रोड करोंद से दोनो ने मिलकर चोरी करना बताया।

अलग-अलग स्थानों से की चोरी
इसके अलावा भोपाल के अलग-अलग क्षेत्रो से करीब 14 वाहन और चोरी करना बताया पुलिस टीम द्वारा थाना प्रभारी निशातपुरा के निर्देश पर दोनो वाहन चोरो को लेकर चोरी के स्पॉटो की पहचान कर वाहन बरामदगी हेतु चोरो के बताये स्थान पर ग्राम पेगीयाई थाना शमशाबाद जिला विदिशा के जंगलो से 6 वाहन तथा ग्राम दानमढी थाना त्योंदा जिला विदिशा आरोपी जहिद के घर से 8 चोरी की मोटर साईकिले बरामद की गई।