BHOPAL NEWS : राजधानी भोपाल में जन्मदिन पर तलवार से केक काटना बदमाश और उसके साथियों को महंगा पड़ गया, पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर कुख्यात बदमाश और उसके साथियों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने वो तलवार भी जब्त की है जिसे बदमाश ने केक काटकर दहशत फैलाने की कोशिश की थी।
वायरल हुआ था वीडियो
11 दिसंबर 2024 को सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बदमाश अपने जन्मदिन पर दोस्तों के साथ तलवार से केक काटते हुए एंव तलवार लहराते हुये दिखाई दे रहा है।
हाथ में तलवार लेकर धमकाते हुए गिरफ्तार
इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुये पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की, पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश सूरज काला 1100 क्वाटर के पास हाथ में तलवार लेकर लोगो में चिल्ला चोट कर डर धमका रहा है जिससे लोगो में काफी दहशत का माहौल है सूचना पर पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा, वहाँ देखा कि एक व्यक्ति 08 दुकान के पास अपने दाहिने हाथ मे तलवार लिये खडा है जो लोगो को डरा धमका रहा है जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस स्टाफ की मदद से पकड़ा गया, पकड़े गए युवक ने अपना नाम सूरज विश्वकर्मा पिता स्व. जियाराम विश्वकर्मा उम्र 30 साल निवासी ब्लाक 82 एस-1 मल्टी पीसी नगर हबीबगंज भोपाल का बताया। इस आरोपी के पास रखी अवैध तलवार को भी जप्त किया गया। पूछताछ में सामने आया कि सूरज ने ही कुछ दिन पहले अपने जन्मदिन पर तलवार से केक काटकर दहशत फैलाई थी।