MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

मनाही के बावजूद धड़ल्ले से बिक रहा प्लास्टिक, नगर-निगम ने की कार्रवाई, 699 व्यापारियों पर लाखों का जुर्माना

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
नगर-निगम की टीम ने कार्रवाई के दौरान दुकानों से प्लास्टिक की सामग्री जब्त कर उसे नष्ट किया।
मनाही के बावजूद धड़ल्ले से बिक रहा प्लास्टिक, नगर-निगम ने की कार्रवाई, 699 व्यापारियों पर लाखों का जुर्माना
नगर निगम भोपाल ने भारत सरकार के ‘‘विश्व स्तर पर प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना’’ थीम पर 01 जून से 05 जून 2025 तक आयोजित राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत मंगलवार को निगम के सभी 21 जोन क्षेत्रों में सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध व्यापक स्तर पर अभियान चलाया और सभी क्षेत्रों से 160.4 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक जप्त कर अनुपयोगी बनाते हुए निष्पादन स्थल भेजा, निगम ने 699 व्यापारियों के विरूद्ध स्पॉट फाईन/चालानी कार्रवाई करते हुए 01 लाख 24 हजार 500 रुपये की राशि वसूल की।

प्रदेश के नगरीय निकायों में 01 जून से 05 जून 2025 तक राष्ट्रव्यापी अभियान

भारत सरकार द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विश्व स्तर पर प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना थीम पर राष्ट्रव्यापी अभियान संचालित करने हेतु मध्यप्रदेश शासन को प्रेषित पत्र के तारतम्य में नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा प्रदेश के नगरीय निकायों में 01 जून से 05 जून 2025 तक राष्ट्रव्यापी अभियान आयोजित किया जा रहा है जिसके तहत विश्व पर स्तर पर प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करने के लिए प्लास्टिक प्रदूषण के बारे में जागरूकता और एडवोकेसी, सिंगल यूज प्लास्टिक एवं प्लास्टिक कचरे का उपयोग एवं उत्पादन को कम करने, पृथक्करण, संग्रहण एवं निष्पादन के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक व प्लास्टिक कचरे का प्रबंधन, प्लास्टिक कचरे का पुनर्चक्रण एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के लिए स्थायी विकल्पों को बढ़ावा देने हेतु प्लास्टिक हटाओ कपड़े का थैला अपनाओ, केन्द्रों पर प्लास्टिक अभियान तथा स्वच्छ भारत हरित भारत के तहत नागरिकों को शपथ दिलाने की गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।

व्यापक स्तर पर कार्रवाई 

 निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने समस्त 21 जोनों में सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध व्यापक स्तर पर कार्रवाई की और सभी जोन क्षेत्रों में सिंगल यूज प्लास्टिक विक्रेता संस्थानों पर छापामार कार्यवाही की और 699 व्यापारियों से 160.4 किलोग्राम सिंगज यूज प्लास्टिक जप्त करते हुए 01 लाख 24 हजार 500 रुपये की राशि स्पॉट फाईन/जुर्माना के रूप में वसूल की।

इन जोन में की गई कार्रवाई 

मंगलवार को नगर निगम द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध व्यापक स्तर पर की गई कार्यवाही के तहत जोन क्र. 02 में 12 प्रकरणों में 01 हजार 200 रूपये, जोन क्र. 03 में 22 प्रकरणों में 02 हजार 200 रूपये, जोन क्र. 04 में 15 प्रकरणों में 01 हजार 600 रूपये, जोन क्र. 05 में 10 प्रकरणों में 02 हजार 600 रूपये, जोन क्र. 07 में 30 प्रकरणों में 03 हजार रूपये, जोन क्र. 08 में 49 प्रकरणों में 09 हजार 300 रूपये, जोन क्र. 09 में 13 प्रकरणों में 06 हजार 400 रूपये, जोन क्र. 10 में 22 प्रकरणों में 04 हजार 700 रूपये, जोन क्र. 11 में 27 प्रकरणों में 04 हजार 600 रूपये, जोन क्र. 12 में 40 प्रकरणों में 04 हजार रूपये, जोन क्र. 13 में 63 प्रकरणों में 16 हजार रूपये, जोन क्र. 14, 15, 16, 18 एवं 19 में संयुक्त रूप से की गई कार्यवाही में 190 प्रकरणों में 34 हजार 500 रूपये, जोन क्र. 17 में 171 प्रकरणों में 30 हजार 100 रूपये, जोन क्र. 20 में 05 प्रकरणों में 500 रूपये तथा जोन क्र. 21 में 30 प्रकरणों में 03 हजार 800 रूपये की राशि स्पॉट फाईन/जुर्माने के रूप में वसूल करते हुए कुल 01 लाख 24 हजार 500 रूपये वसूल किए और समस्त प्रकरणों में कुल 160.4 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक/पालीथीन जप्त कर अनुपयोगी बनाते हुए निष्पादन स्थल पर पहुंचाया।