भोपाल-होलिका दहन, रंगपंचमी, चैत्र नवरात्र, रमजान, ईद-उल-फितर को लेकर पुलिस अलर्ट, शांति समिति की बैठक, धर्मगुरुओं से पुलिस की अपील

त्यौहारों के दौरान शांति एवं सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, त्यौहारों की तैयारियों, जुलूस मार्ग इत्यादि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई एवं सुझाव जाने गए एवं सभी त्यौहार शांतिपूर्ण रुप से एवं सौहार्दपूर्वक, भाई चारे की भावना से मनाने की हेतु अपील की।  

Published on -

BHOPAL NEWS : आगामी त्यौहार होलिका दहन, रंगपंचमी, चैत्र नवरात्र, रमजान, ईद-उल-फितर आदि त्यौहारों के मद्देनजर भोपाल में पुलिस ने  शांति समिति, नगर रक्षा समिति एवं धर्मगुरुओं के साथ बैठक की, बैठक में सभी धर्मों के धर्मगुरु और नगर रक्षा समिति के पदाधिकारी शामिल हुए।

भोपाल-होलिका दहन, रंगपंचमी, चैत्र नवरात्र, रमजान, ईद-उल-फितर को लेकर पुलिस अलर्ट, शांति समिति की बैठक, धर्मगुरुओं से पुलिस की अपील

पुलिस ने की अपील 

आगामी त्यौहार होलिका दहन, रंगपंचमी, चैत्र नवरात्र, रमजान,ई- उल- फितर त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस उपायुक्त जोन-3 रियाज़ इक़बाल द्वारा  पुराने पुलिस कंट्रोल रूम में धर्मगुरुओं, गणमान्य नागरिकों एवं शांति समिति के साथ बैठक आयोजित कर त्यौहारों के दौरान शांति एवं सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, त्यौहारों की तैयारियों, जुलूस मार्ग इत्यादि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई एवं सुझाव जाने गए एवं सभी त्यौहार शांतिपूर्ण रुप से एवं सौहार्दपूर्वक, भाई चारे की भावना से मनाने की हेतु अपील की।

भोपाल-होलिका दहन, रंगपंचमी, चैत्र नवरात्र, रमजान, ईद-उल-फितर को लेकर पुलिस अलर्ट, शांति समिति की बैठक, धर्मगुरुओं से पुलिस की अपील

शामिल हुए अधिकारी

इस बैठक में समस्त अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शालिनी दीक्षित, जोन-03 के सहायक पुलिस आयुक्त, धर्मगुरु, गणमान्य नागरिक, शांति समिति एवं समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहेl


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News