Bhopal News : राजधानी भोपाल से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 28 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल, सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
दरअसल, घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र की है। जब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे 24 लोगों को मौकास्थल से पकड़ा है। जिनके पास से सवा दो लाख रुपए भी जब्त की गई है।
मुखबिर से मिली सूचना
बता दें कि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए टीम का गठन किया गया और सुबह 4 बजे बिशन खेड़ी जोड़ पर छापेमार कार्रवाई की। पुलिस को देखते ही जुआरियों के बीच हड़कंप मच गया। फरार होने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस की टीम द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर थाने लाया गया है।
पूछताछ जारी
पूलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज है। इनमें से अधिकतर जुआरी बैरागढ़ के आदतन अपराधी है। जिले में लगातार बढ़ रहे अपराधों के मामले भविष्य के लिए चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। आए-दिन पुलिस द्वारा अभियानें चलाई जा रही है। जिसमें उन्हें सफलता भी हाथ लगती है। फिलहाल, सभी जुआरियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रवि कुमार, भोपाल