भोपाल पुलिस ने 6 घंटे की कॉम्बिंग गश्त में 759 बदमाश किए गिरफ्तार

भोपाल कमिश्नरेट मे अब तक कुल 14 बार की कॉम्बिन्ग गश्त में अब तक कुल 7773 बदमाश गिरफ्तार किए जा चुके है।

Published on -

BHOPAL NEWS : आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण, निर्भीक एवं निष्पक्ष संपन्न कराने भोपाल पुलिस ने 6 घंटे की कॉम्बिंग गश्त में 759 बदमाश गिरफ्तार किए, चुनाव के मद्देनजर भोपाल पुलिस द्वारा फरार अपराधियों तथा वारंटियों की धरपकड़ हेतु 14वी बार कॉम्बिंग गश्त की गई, कॉम्बिंग गश्त के दौरान 475 स्थाई एवं 224 गिरफ्तारी वारंटी, 60 जमानतीय वारंटी समेत कुल 759 फरार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। चारों जोन के करीब 800 से अधिक अधिकारी, कर्मचारियो द्वारा काम्बिंग गश्त के दौरान फरार  वारंटियों की धरपकड़ की गई। भोपाल कमिश्नरेट मे अब तक कुल 14 बार की कॉम्बिन्ग गश्त में अब तक कुल 7773 बदमाश गिरफ्तार किए जा चुके है।

देर रात शुरू की गश्त 

रात्रि 11:00 बजे से गश्त प्रारंभ की जाकर प्रातः करीब 5 बजे तक की गई। केवल 6 घंटे की गश्त में कुल 475 स्थाई वारंट एवं 224 गिरफ्तारी वारंट, 60 जमानतीय वारंट समेत कुल 759 बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। साथ ही गुण्डा, बदमाश, हिस्ट्रीशीटर चेक किये गये एवं आबकारी एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई l

जोन वार कार्रवाई –

पुलिस ने चारो जोन में कुल 475 स्थाई, 224 गिरफ्तारी एवं 60 जमानतीय वारंटी 759 बदमाशों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की। पुलिस का मानना है कि इस अभियान से निश्चित रूप से अपराधियों में पुलिस और कानून का खौफ बढ़ेगा। साथ ही चुनाव भी शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न हो सकेगा। शहर के सभी थानों में स्थाई/गिरफ्तारी वारंट की धरपकड़ की गई, आरोपी के फरार होने व वारंट तामीली होने से न्यायालय मे प्रकरण लंबित थे। वारंट की तामिली से मामलें का निराकरण होकर पीड़ितो को न्याय मिल सकेगा। तामील कराये गये वारंटो मे मर्डर, रेप, लूट, चेक बाऊंस, फ्रॉड समेत अनेक गम्भीर व इकोनोमिक सम्बंधित अपराधी भी हैं। भोपाल कमिश्नरेट में अब तक 14 बार की गई कॉम्बिन्ग गश्त में कुल-7773 स्थाई/गिरफ़्तारी, जमानतीय वारंटी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News