अमेजन में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को सायबर क्राईम की टीम ने गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार आरोपी पूर्व में अमेजन कंपनी में कॉलिंग का काम कर चुका है। आरोपी द्वारा लोगों को अमेजन में नौकरी दिलाने का झांसा दिया जाता था, आरोपी लोगों को नौकरी के नाम पर न सिर्फ बेवकूफ बनाता बल्कि उनसे एक इंटरव्यू के 10 हजार रुपये लेता था। अभी तक 80 लोगो के साथ ठगी कर चुका है, यही नहीं खुद आवेदकों का इंटरव्यू लेता था, खुद फर्जी तरीके से अमेजन कंपनी के ज्वाईनिंग लेटर तैयार करता था और अमेजन की ईमेल आईडी से ही आवेदकों को नियुक्ति पत्र भेजता था।
यह था मामला
पुलिस को सलमान खान नाम के युवक ने थाना निशातपुरा भोपाल में शिकायत दी थी कि उसके साथ अमेजन में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करके 5 लाख रुपये ले लिए गए, आवेदक द्वारा बताया गया था कि उसकी एवं उसके परिचितों की अमेजन में नौकरी लगवाने के नाम पर आरोपी नबील सिद्दकी द्वारा धोखाधड़ी की गयी है। इसके बाद अन्य लोगों ने भी इसी तरह की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई। आरोपी द्वारा तीनों फरियादी एवं उनके परिचितों के साथ अमेजन में नौकरी दिलवाने के नाम पर कुल 8 लाख रुपये की धोखाधड़ी करना पाया गया।
ऐसे करता था आरोपी फ्रॉड
आरोपी नवील सिद्दकी पहले अमेजन कंपनी में टेलीकॉलिंग का काम कर चुका है जिसके द्वारा फरियादी को अमेजन में पुणे में रिक्रूटर के पोस्ट पर होना बताया । फरियादी द्वारा अपनी नौकरी की बात करने पर उसको फर्जी ज्वाईनिंग लेटर दिया गया जिसके द्वारा बताया कि पूरा बैच ही भर्ती होगी उसी के बाद आपको काम मिलेगा अमेजन में इसी प्रकार से बैच के बैच भर्ती होते है। इसके बाद फरियादी को अन्य लोगो के इंटरव्यू एवं जॉब के लिए भेजने हेतु बताता था। उसके बाद आरोपी अपने परिचितों को भी अमेजन नौकरी लगवाने के लिए प्रचार करता रहता था। इसी दौरान विभिन्न लोगों द्वारा आरोपी से अमेजन में नौकरी दिलाने के नाम पर सम्पर्क किया जिसने सभी से इंटरव्यू के पर इंटरव्यू के 10 हजार रुपये अपने बैंक खाता लिये। उसके बाद सभी को फर्जी तरीके से अमेजन कंपनी के नाम पर तैयार की गयी ईमेल आईडी के से फर्जी तरीके से तैयार कियें गये अमेजन के ज्वाईनिंग लेटर को भेजता था। उसके बाद लोग पूछते थे कि कब होगी ज्वाईनिंग तो कोई भी बहाना बनाकर टरका देता था। आरोपी पिछले एक साल से फरार चल रहा था।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा मामला दर्ज करने के बाद जांच में आरोप सही पाए जाने पर आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन एवं सिमकार्ड मय बैंकिंग एप्लीकेशन के जप्त किया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।





