Sat, Dec 27, 2025

पुलिस ने पकड़े मोबाईल झपटने वाले आरोपी, 08 लाख कीमत के मोबाईल जब्त, पलक झपकते ही छीन लेते थे फोन

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
यह आरोपी इतने शातिर थे कि यह मोटर साइकिल या फिर स्कूटी में आने जाने वाले वाहन चालकों पर नजर बनाकर कहते थे जैसे ही कोई वाहन चालक फोन पर बात करता नजर आता यह उसके बाजू में पहुँचकर फोन झपट कर फरार हो जाते थे।
पुलिस ने पकड़े मोबाईल झपटने वाले आरोपी, 08 लाख कीमत के मोबाईल जब्त, पलक झपकते ही छीन लेते थे फोन

BHOPAL NEWS : भोपाल में पुलिस झपटमारी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने इनके कब्जे से 25 मोबाईल व एक वाहन भी बरामद किया है, बरामद मोबाईल की कीमत करीबन 8 लाख है।

ऐसे पकड़े आरोपी 

पुलिस को लगातार शिकायते मिल रही थी की शहर के अलग अलग इलाकों में ऐसे चोर सक्रिय है जो पलभर में ही लोगों के मोबाईल झपट कर भाग जाते है। पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ने टीम बनाई और जल्द ही टीम ने सफलता हासिल करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी सोहेल खान पिता नसीम खान उम्र 21 साल निवासी झुग्गी न. 2448 दुर्गा नगर एम.पी. नगर भोपाल, नदीम खान पिता बाहिद खान उम्र 19 साल निवासी काजीकेम्प, सम्भावना अस्पताल के पास थाना हनुमानगंज भोपाल को बीएचईएल रेल्वे पटरी के पास से घेराबंदी कर पकडा गया जिनसे झपटमारी की वारदातों का समान सहित कुल 25 मोबाईल फोन अलग अलग कंपनियों के कीमती करीबन (8,00,000) लाख रूपए व घटना में प्रयुक्त एक मो.सा. पल्सर जप्त किया। आरोपी अन्य साथी सिराज व आहद साथी सिराज व आहद फरार हैं जिनकी तलाश जारी है।

इन इलाकों में थे चोर सक्रिय 

यह आरोपी इतने शातिर थे कि यह मोटर साइकिल या फिर स्कूटी में आने जाने वाले वाहन चालकों पर नजर बनाकर कहते थे जैसे ही कोई वाहन चालक फोन पर बात करता नजर आता यह उसके बाजू में पहुँचकर फोन झपट कर फरार हो जाते थे, बाद में यह मोबाईल से सिम निकालकर फोन सस्ते दाम में किसी और को बेच देते थे, पिछले कई दिनों में इन चोरों ने शहर के भारी ट्रैफिक वाले इलाके ज़ोन 2 में वार्डटाओ को अंजाम दिया था।