भोपाल की थाना कोहेफिजा पुलिस ने 02 शातिर ठगो को गिरफ्तार किया है, आरोपी फोन से आर्डर कर कैश-ऑन-डिलेवरी का बोलकर दुकान से सामान बुलवाते और बिना पैसे दिये सामान लेकर फरार हो जाते थे।
कई वारदातों को दिया अंजाम
27 मई को फरियादीया सीमा ठाकरे ने शिकायत दर्ज करवाई कि आरोपी फोन के माध्यम से उसकी दुकान से 03 फ्रिज , 01 कूलर ,01 एलईडी टीवी बुक करके चिनार पैलेस कोहेफिजा से बिना पैसे दिये समान लेकर चले जाने गए। वही दूसरे पीड़ित संजय दुबे ने भी शिकायत दर्ज करवाई कि अज्ञात आरोपी द्वारा फोन के माध्यम से उसकी दुकान से 01 VOLTAS कम्पनी की 1.5 टन का AC बुक करके गुलमोहर हाईट्स कोहेफिजा से बिना पैसे दिये सामान् लेकर चले जाने की रिपोर्ट की। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमाक 306/2025 धारा 316(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर मामला विवेचना मे लिया गया।

लगातार ठग कर रहे थे ठगी
शहर की भोली भाली जनता के साथ अज्ञात आरोपी द्वारा लगातार एक ही तरीके से की जा रही ठगी की घटनाओ पर लगाम लगाने एवं माल मुलजिम का पता लगाने थाना स्तर पर टीम गठित की गई जिसमे टीम के द्वारा दुकान के कर्मचारियो से पूछताछ , प्राप्त मोबाईल नंबर की सीडीआऱ, कैफ एवं तकनिकी साक्ष्य तथा मुखबिर सूचना के आधार पर सन्देही आऱिफ उर्फ नदीम एवं कैफ खान को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपीगण के कब्जे से फरियादिया से बईमानी पूर्वक बिना पैसे दिये प्राप्त किया गया मसरूका जप्त किया गया है।
बरामद सामान
आरोपीगण के कब्जे से 02 VOLTAS कम्पनी के 1.5 टन के अतिरिक्त AC चोरी का मसरूका होने के संदेह मे धारा 35(ड) बीएनएसएस/303(2) बीएनएस मे जप्त किये गये है।
गिरफ्तार आरोपी-
पुलिस ने मामलें में आरोपी आऱिफ उर्फ नदीम पिता स्व. मोहम्मद खलील उम्र 25 साल निवासी मकान नंबर 1/3, मंगलवारा रोड छावनी थाना मंगलवारा हाल गली नंबर 02, मकान नंबर 26,गोल्डन स्टोर के पास बागफरहत अफजा ऐशबाग भोपाल और दूसरे आरोपी कैफ खान पिता स्व. मुसाहिद खान उम्र 19 साल निवासी मकान नबंर 335, गली नंबर 08, आऱिफ नगर थाना गौतम नगर भोपाल को गिरफ्तार किया।
ठगों से बरामद समान
पुलिस ने ठगों से VOLTAS कम्पनी के 03 AC ,1.5 टन वजनी कीमती 150000/-, एक whirlpool कम्पनी का फ्रिज कीमती 23000- रूपये, 02 GEM कम्पनी की फ्रिज कीमती 30000-रू, एक CROMA कम्पनी की टीवी कीमती 14000-रूपये, एक इन्डूयसायर कम्पनी का कूलर कीमती 8000/-रू, घटना मे प्रयुक्त आरोपी की होण्डा साईन मोटर सायकल घटना मे प्रयुक्त आरोपी कैफ की पल्सर NS-150 मोटर सायकल जब्त किया है।