Sun, Dec 28, 2025

भोपाल-पुलिस ने पकड़े वाहन चोर, लाखों के वाहन बरामद

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
पकड़े गए आरोपियों में दो नाबालिग है जो मुख्य आरोपी की रेकी के बाद चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
भोपाल-पुलिस ने पकड़े वाहन चोर, लाखों के वाहन बरामद
BHOPAL NEWS : भोपाल में अयोध्यानगर पुलिस ने वाहन चोर पकड़े है, पुलिस ने चोरों से करीबन 07 लाख रुपये के वाहन बरामद किए है, पुलिस ने आरोपियों से  01 ई-रिक्शा और 05 दोपहिया वाहन जब्त किए है। पकड़े गए आरोपियों में कुछ नाबालिग है।

लगातार बढ़ रही थी चोरी की घटनाएं 

चोरों ने अयोध्या नगर इलाके में महेन्द्र राजपूत का घर के सामने खड़ा ई रिक्शा ही पार कर दिया, इसके बाद इलाके में लगातार लोग अपने वाहन चोरी की शिकायते लेकर थाने पहुँच रहे थे, जिससे साफ हो गया कि कोई गिरोह इस इलाके में सक्रिय है और लोगों को निशाना बनाते हुए उनके वाहन चोरी कर रह है।

पुलिस ने शुरू की चोरों की तलाश 

पुलिस ने चोरी की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर टीम गठित करते हुए चोरों की तलाश शुरू की, लगातार प्रयास करने पर रूपनगर इन्ड्रस्ट्रियल एरिया से 03 संदिग्धो को चोरी हुआ इलेक्ट्रीक आटो के साथ पकडा, जिसमे आरोपी आदर्श राजपूत उर्फ गोलू राजपूत पिता कृपाल राजपूत उम्र 20 साल नि. ग्राम सलामतपुर जिला रायसेन हाल नि. झुग्गी नं.295 रूपनगर थाना अशोका गार्डन भोपाल  एवं 02 विधि विरूध्द बालक होना पाये गये। पूछताछ तीनो ने थाना अयोध्यानगर के इलेक्ट्रिक आटो सहित 05 वाहन चोरी की तथा  थाना अशोकागार्डन क्षेत्र की 01 वाहन चोरी की घटना स्वीकार की। तीनो से 01 आटो सहित 06 वाहन जप्त किये गये।

पकड़े गए चोर 

पुलिस ने  आरोपी आदर्श राजपूत उर्फ गोलू राजपूत पिता कृपाल राजपूत उम्र 20 साल निवासी झुग्गी  नं. 295 रूपनगर थाना अशोका गार्डन भोपाल सहित दो नाबालिग लड़कों को पकड़ा जो मुख्य आरोपी आदर्श के बताई जगहों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।