BHOPAL NEWS : आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न कराने तथा होली, धुलेंडी व रंगपंचमी के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा कमिश्नर कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित कर समुचित दिशा निर्देश दिए गए।
गंभीर अपराधों में बरते गंभीरता
पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने बैठक संबोधन उपरांत पेंडिंग अपराधों की थानावार समीक्षा की एवं महिला संबंधी अपराधों एवं गंभीर अपराधों में फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी कर प्रकरणों का त्वरित निकाल करने हेतु दिशा निर्देश दिए। साथ ही NDPS एक्ट, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाई करने, आदतन अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही तथा जिला बदर प्रकरण पेश करने हेतु निर्देश दिए।
“Bhopal Eye”
पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने कहा कि होलिका दहन, धुलहँडी व चल समारोह/जुलूस के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थाना प्रभारी व अन्य अधिकारियों द्वारा थाना मोहल्ले, कॉलोनियों में आमजन, व्यापारीगण व होली समिति, शांति सुरक्षा समिति के साथ संवाद आयोजित करें तथा त्यौहार भाई-चारा, सद्भावना व शांतिपूर्ण तरीके मनाने हेतु नागरिको से अपील करें, साथ ही होलिका दहन, धूलहंडी, चल समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस का सहयोग करने व किसी भी अफवाहों पर ध्यान नही देने व पुलिस को सूचना देने हेतु आगृह करें। पुलिस का विशेष सहयोग हेतु नगर, ग्राम रक्षा समिति को आवश्यक सुझाव व दिशा निर्देश दें, इसके अतिरिक्त जन संवाद में व्यापारीगण व आमजन से “Bhopal Eye” के बारे में चर्चा सुरक्षा व्यवस्था हेतु कॉलोनी, मोहल्लों, संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने व उन्हें भोपाल आई में रजिस्टर्ड करवाने हेतु बताएं। थाना प्रभारी स्टॉफ के साथ भीड़भाड़ वाले इलाकों, बाजार व संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था बनाये। इस दौरान आमजन व व्यापारीगण से सुरक्षा व त्यौहार को लेकर चर्चा करे, साथ ही विभिन्न स्थानों पर बेरिकेडिंग कर संदिग्धों व वाहनों की चेकिंग करें।
सेंट्रल फोर्स के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च
पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र निर्देश दिए कि चुनाव शांतिपूर्ण रुप से एवं निष्पक्ष संपन्न कराने हेतु अपने थाना क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों, संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण कर लें। सेंट्रल फोर्स के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च करें, साथ ही गणमान्य नागरिको की बैठक आयोजित कर संवाद करें एवं चुनाव के दौरान नगर रक्षा समिति से समन्वय बनाकर कार्य करें। सभी थाना प्रभारी देर रात्रि तक क्षेत्र में निरंतर बने रहें, बलवा ड्रिल सामग्री थाना मोबाइल में हमेशा रखें। सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखे। आपत्तिजनक एवं साम्प्रदायिक सामग्री डालने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करें। पेंडिंग मामलों को फरार आरोपियों वारंटी की धरपकड़ कर मामलों का अतिशीघ्र निराकरण करें।
यह अधिकारी रहे मौजूद
उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, पुलिस उपायुक्त श्री रियाज इक़बाल, पुलिस उपायुक्त सुंदर सिंह कनेस, पुलिस उपायुक्त श्रद्धा तिवारी, पुलिस उपायुक्त प्रियंका शुक्ला, पुलिस उपायुक्त अखिल पटेल, पुलिस उपायुक्त संजय कुमार एवं समस्त अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, समस्त थाना प्रभारीगण एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।