भोपाल : फिल्म “आश्रम पार्ट-3” के नाम को लेकर विरोध, संस्कृति बचाओ मंच ने प्रकाश झा को दी चेतावनी

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। फिल्म डायरेक्टर प्रकाश झा की फिल्म आश्रम पार्ट-3 फिर विवादों में है, इस फिल्म के निर्माण के दौरान भोपाल में चल रही शूटिंग में ही जमकर विवाद हुआ था, जिसके बाद इस फिल्म के नाम को बदलने को लेकर भोपाल में खासा विरोध किया गया था, हालांकि विरोध के बाद यह बात सामने आई थी की फिल्म का नाम बदला जाएगा लेकिन फिल्म का नाम नहीं बदला गया और अब इसे आश्रम पार्ट 3 के नाम से रिलीज किया जा रहा है, इसी को लेकर संस्कृति बचाओ मंच ने प्रकाश झा पर एफआईआर करने की मांग की है और वही फिल्म रिलीज होने पर इसके विरोध की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें…. हाउसबोट में रुकने का मौका दे रहा IRCTC, अपने सपने को पूरा करें, इस टूर पैकेज को जरुर देखें

फिल्म की भोपाल में शूटिंग के दौरान संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी ने कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर गृहमंत्री और भोपाल के सांसद प्रज्ञा ठाकुर को ज्ञापन भी दिया था जिसके बाद चन्द्रशेखर तिवारी का कहना है की उन्हे आश्वस्त किया गया था कि आने वाला पार्ट फिल्म आश्रम नाम से नहीं होगा, लेकिन उसके बावजूद 3 जून को इस फिल्म को इसी नाम से रिलीज किया जा रहा है।

चन्द्रशेखर तिवारी ने आश्रम फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश झा पर अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की गृहमंत्री से मांग की है उन्होंने कहा कि बजरंग दल और संस्कृति बचाओ मंच के विरोध के चलते प्रकाश झा ने यह आश्वासन दिया था कि आने वाला पार्ट फिल्म आश्रम के नाम से नहीं होगा इसका टाइटल बदल दिया जाएगा किंतु फिल्म को रिलीज किया गया और फिल्म का नाम आश्रम पार्ट 3 रखा गया संस्कृति बचाओ मंच इसका विरोध करता है, साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री से निवेदन करता है कि आश्रम फिल्म को मध्यप्रदेश में बैन किया जाए और प्रकाश झा के ऊपर एफआईआर दर्ज की जाए क्योंकि उन्होंने हमारी हिंदू जन भावनाओं का अपमान किया है और हमारी आश्रम व्यवस्था के ऊपर दाग लगाने का प्रयास किया है जिसे हिंदू समाज साधु संत और संस्कृति बचाओ मंच कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। मंच ने चेतावनी दी है कि अगर नाम नहीं बदला गया तो जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें… Shah Rukh Khan की फिल्म जवान का फर्स्ट लुक आया सामने, अलग ही स्वैग में दिखे किंग खान

प्रकाश झा की डायरेक्टड इस आश्रम सीरीज का इसका तीसरा सीजन 3 जून यानि आज रिलीज होने जा रहा है वही इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है। पिछले साल भोपाल में वेब सीरीज आश्रम के तीसरे सीजन की शूटिंग हो रही थी। इसी दौरान करणी सेना, बजरंग दल और संस्कृति बचाओ मंच ने सेट पर तोडफोड कर दी थी, उनका कहना था कि इस सीरीज में हिंदू धर्म का गलत चित्रण किया गया है। जिसके बाद नाराज लोगों ने भोपाल में इसके सेट पर जमकर तोड़फोड़ की थी और प्रकाश झा पर स्याही भी फेंकी थी।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News