भोपाल रेल मण्डल टीम जुटी पोलियो को मिटाने, टीकाकरण अभियान दूसरे दिन भी जारी

BHOPAL RAIL NEWS : मण्डल रेलवे चिकित्सा विभाग द्वारा भोपाल मंडल पर 28 से 30 मई तक चलाये जा रहे पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन 29 मई 2023 को अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) डॉ. डी.के.सिसोदिया के नेतृत्व में गठित की गई,रेलवे कालोनियों, स्टेशन पर एवं भोपाल-बीना मेमू ट्रेन में 5 वर्ष तक की उम्र के 266 बच्चों को  पल्स पोलियो की खुराक पिलाई गई।

30 मई को भी जारी रहेगा अभियान 
मेडिकल टीम द्वारा भोपाल स्टेशन पर, निशातपुरा कोच फैक्ट्री कॉलोनी, भोपाल पूर्वी एवं पश्चिमी रेलवे कॉलोनी, तथा भोपाल-बीना यात्री ट्रेन में पांच वर्ष तक की उम्र के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। आज के पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान में रेल कर्मियों के 55 बच्चों एवं गैर रेलवे (यात्रियों सहित अन्य) के 211 बच्चों सहित कुल 266 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। यह अभियान 30 मई को भी जारी रहेगा।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj