Sun, Dec 28, 2025

लूट की घटना का पर्दाफाश, देर रात व्यापारी के साथ हुई थी घटना, पड़ोसी दुकानदार का नौकर ही निकला मास्टरमाइन्ड

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
घटना में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है यही 05 आरोपी फरार है जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है।
लूट की घटना का पर्दाफाश, देर रात व्यापारी के साथ हुई थी घटना, पड़ोसी दुकानदार का नौकर ही निकला मास्टरमाइन्ड

5 crore MD-drugs recovered from the car of Rahul Anjana

भोपाल में हुई लूट की घटना के आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए है, थाना शाहजहाँनाबाद पुलिस ने लूट का पर्दाफाश किया है। घटना में पड़ोसी दुकानदार का नौकर ही घटना का मास्टरमाइन्ड निकला है।

 यह थी घटना

01 जून की रात फरियादी राजेश निवासी ईदगाह हिल्स थाना शाहजहाँनाबाद भोपाल ने अज्ञात आरोपियो के के विरूद्ध भोपाल गेट के पास से हमला कर एक्टिवा गाड़ी मे से झोले पर रखी नगदी करीब 50 हजार रूपये लूट करने रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर थाना शाहजहाँनाबाद मे अपराध कायम कर मामला विवेचना मे लिया था।

पड़ोसी दुकान का नौकर ही निकला आरोपी 

पुलिस टीम ने मामले में घटना स्थल और आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज एकत्रित करते हुए तकनीकी मदद से आरोपियो की पहचान करते हुए उन्हे उस वक़्त पकड़ा जब वह लूट के बाद आपस में लूटी गई रकम का बटवारा कर रहे थे। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद जुबेर हुसैन, आरोपी ऋषभ पटेल ऊर्फ भूरा, आरोपी अऱशद खान को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि आदिल के द्वारा पैसो का लालच देकर व्यापारी के साथ पैसो की लूट करने की योजना बनाई गई। आदिल पड़ोस की दुकान में काम करता है और उसने ही रणनीति बनाकर लूट की घटना की रणनीति बनाई। मामले मे 05 अन्य आरोपी फरार है, जिनकी तलाश जारी है।