यात्रियों का गुम हुआ सामान हो या घर से भागे हुए बच्चे हो, तलाशने में RPF ने निभाई अहम भूमिका

Bhopal RPF : रेल सुरक्षा बल भोपाल मण्डल ने वर्ष-2022-23 की उपलब्धियों का ब्यौरा सार्वजनिक किया है, इस साल RPF भोपाल मण्डल ने ना सिर्फ यात्रियों का गुम समान तलाश कर उन्हे वापस सौंपा बल्कि घर से भागे बच्चों को भी बरामद कर उन्हे घर पहुंचाया इसके साथ ही यात्रियों को या फिर ट्रेन को नुकसान पहुंचाने वालों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी वसूला। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को रेलवे संपत्ति, यात्रियों और उनसे जुड़े मामलों की सुरक्षा की जिम्मेदारी के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में अन्य जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। जिसे रेल सुरक्षा बल भोपाल मंडल द्वारा सफल अंजाम दिया जा रहा है।

01. मिशन अमानत


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj