भोपाल। नागरिकता संशोधन एक्ट 2019 के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। रविवार को हालात बेकाबू हो गए जब दिल्ली पुलिस ने जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दाग दिए। जिसके बाद कई छात्र ज़ख्मी हो गए। 3 बसों को आग के हवाले कर दिया गया। यूनिवर्सिटी का कहना कि पुलिस बिना अनुमति के यूनिवर्सिटी में दाखिल हुए और छात्रों पर लाठीचार्ज किया। भोपाल में पुलिस की इस बर्बरता पर देर रात एक बजे आमजन राजधानी के ऐतिहासिक इक़बाल मैदान पर बड़ी तादाद में जमा हुए और दिल्ली पुलिस और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
दिल्ली में जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों पर लाठीचार्ज के खिलाफ भोपाल में प्रदर्शन
Published on -