Sun, Dec 28, 2025

भोपाल : शक ने ली प्रेमिका की जान, सीएम हाउस से चंद कदमों की दूरी पर प्रेमी ने गला रेतकर उतारा मौत के घाट

Written by:Harpreet Kaur
Published:
भोपाल : शक ने ली प्रेमिका की जान, सीएम हाउस से चंद कदमों की दूरी पर प्रेमी ने गला रेतकर उतारा मौत के घाट

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल में एक युवक ने युवती की गला रेतकर हत्या कर दी, मृतिका युवक की लिव इन पार्टनर थी, हैरान करने वाली बातयह है कि युवक ने सीएम से कुक दूरी पर बोट क्लब के पास घटना को अंजाम दिया, उसने सरेराह युवती को पकड़ा और उसका गला रेत दिया। घटना शनिवार देर रात की है। श्यामला हिल्स पुलिस ने आसपास के CCTV कैमरे खंगाले, तो आरोपी की बाइक नंबर के आधार पर पहचान हो गई। हालांकि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन घटना से इलाके में देर तक सनसनी बनी रही।

यह भी पढ़ें…. जबलपुर : EOW की जांच में पूर्व बिशप पी.सी सिंह के और कारनामे उजागर

आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को बताया कि 3 महीने से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। आरोपी को शक था कि युवती का कहीं और अफेयर चल रहा है। इसी शक में उसने युवती की जान ले ली। आरोपी मोहसिन मृतिका  इकरा से शादी करना चाहता था लेकिन उसे शक था कि इकरा उसके अलावा भी किसी और के साथ इन्वाल्व है, मोहसिन ने शनिवार रात को बात करने के लिए इकरा को बुलाया था, इकरा अपनी बहन के साथ ऐशबाग इलाके में रह रही थी। वह बात करने के लिए उसे बाइक पर बैठाकर बोट क्लब लेकर पहुंचा।  रात 9 बजे मोहसिन के साथ होटल रंजीत के पास इमली के पेड़ के नीचे खड़ी थी। यहां दोनों के बीच विवाद हुआ। इसी दौरान मोहसिन ने कमर से चाकू निकाला और इकरा के गले पर बाईं तरफ हमला कर दिया। हमले में इकरा लहूलुहान होकर गिर गई। आरोपी बाइक लेकर मौके से भाग निकला। सूचना मिलते ही श्यामला हिल्स पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने इकरा को हमीदिया अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौके पर पहुँची पुलिस ने रंजीत होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों से मिले फुटेज के आधार पर बाइक नमबर निकाला और फिर मोहसिन का पता लगाकर उसे गिरफ्तार किया।