भोपाल टैंकर ब्लास्ट मामला, मृतक के परिजनों ने लगाए आरोप

भोपाल,रवि नाथानी। भोपाल इंदौर मार्ग (Bhopal Indore Road) पर स्थित बकानिया डिपो में विगत दिनों एक टैकर में रिफलिंग करने के दौरान सात लोग जल गए थे,इस घटना में दो की मौत हो गई है। जिन दो लोगों की मौत हुई है उनके परिजनों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अस्पताल प्रबंधन और भारत पेट्रोलियम कंपनी पर किसी भी तरह की देख-रेख न करने का आरोप लगाया है। हादसे में गंभीर रूप से झुलसे चालक सलमान (30 वर्ष) की मौत सोमवार तडक़े हो गई थी। देर रात शानू नामक टैंकर चालक की सांसों की डोर भी टूट गई।

यह भी पढ़े…सीधी : फेसबुक फ्रेंड ने किया नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म, कालेज परिसर में दिया घटना को अंजाम


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”