भोपाल-बच्चे की जान को खतरा बताकर मशहूर डॉक्टर दंपति से 51 तोला सोना और 31 लाख रुपये ठगने वाले तांत्रिक गिरफ्तार

आरोपियों ने गोल्ड गिरवी रखकर लोन ले लिया वही कैश अय्याशी में उड़ा दिया।

Avatar
Published on -
BHOPAL NEWS : भोपाल के अशोका गार्डन पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने आरोपी से करीबन 31 लाख कीमत का 33.3 तोला सोना जप्त किया है। आरोपी ने तांत्रिक बनकर बच्चे की जान को खतरा बताकर 51 तोला सोना एवं नगदी 31 लाख रुपये ठगे थे।
यह था मामला 
 30 मई शिकायतकर्ता मीरा पिप्पल पति डाँ. हरीराम पिप्पल निवासी 110 ओल्ड अशोका गार्डन ने अशोका गार्डन थाने में बताया कि अब्दुल सोहेल एवं फराज नाम के दो युवकों ने खुद को मुस्लिम तांत्रिक बताकर पिप्पल दंपति को उनके बच्चे की जान को खतरा बताकर लगभग 51 तोला सोना एवं नगदी राशि 31 लाख रूपये  ऐंठ लिए।
इस तरह पकड़े गए आरोपी 
पुलिस ने आरोपी नाम अब्दुल सोहेल को पकड़कर पूछताछ की,  जिसमे उसने बताया कि उसने मीरा पिप्पल से थोडा थोडा करके 50 तोला सोना एवं लगभग 30 लाख टुकडो मे तथा 99 हजार रूपये अपने खाते मे ट्रांसफर कराए है, एवं रूपया पूरा खर्चा कर दिया तथा सोना मीरा मेडम को बिना बताए मुथूट मर्केटाईल शाखा आटो स्टेण्ड,केपरी गोल्ड लोन फाईनेंस शाखा प्रभात चौराहा रायसेन रोड,आईआईएफएल गोल्ड लोन शाखा रायसेन रोड मे गिरवी रखकर गोल्ड लोन लिया है।
गोल्ड लोन शाखा से सोना जब्त 
 आरोपी से मिली जानकारी के बाद पुलिस केपरी गोल्ड लोन शाखा रायसेन रोड भोपाल पहुंचे जहाँ शाखा प्रबंधक रोहित तिवारी ने 08 प्लास्टिक के पाउच मे आरोपी अव्दुल सोहेल द्वारा लोन हेतु रखा गया सोना निकालकर दिया जिसे आरोपी की निशादेही मे शाखा प्रवंधक रोहित तिवारी द्वारा पेश करने पर मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त किया बाद आईआईएफएल गोल्ड लोन शाखा रायसेन रोड प्रभात चौराहा पहुंचे जहाँ शाखा प्रवंधक अभिषेक शर्मा द्वारा 05 प्लास्टिक के पाउच मे आरोपी अव्दुल सोहेल द्वारा लोन हेतु रखा गया सोना निकालकर दिया गया जिसे पुलिस ने जप्त किया। बाद में आरोपी द्वारा अपने घर मे रखे बैग से 2 सोने की चैन पुलिस को दी गई। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News