भोपाल : राष्ट्रीय कैडेट कोर की दो दिवसीय बैठक, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के ग्रुप कमांडर हो रहे शामिल

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। राजधानी भोपाल के राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी निदेशालय में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ समूह समादेशकों की 2 दिवसीय बैठक का आयोजन किया जा रहा है। एनसीसी के एडीजी मेजर जनरल अजय कुमार महाजन की अध्यक्षता में हो रही बैठक में मध्यप्रदेश के सभी पांच समूह मुख्यालयों औऱ छत्तीसगढ़ के रायपुर समुह मुख्यालय से पहुँचे ग्रुप कमांडर भाग ले रहे है। बैठक के पहले दिन प्रदेश के पांच समूह मुख्यालय और रायपुर से पहुंचे ग्रुप कमांडर से एडीजी मेजर जनरल अजय कुमार महाजन ने परिचय प्राप्त कर उनका स्वागत किया।

यह भी पढ़ें…. भोपाल: कर्जा चुकाने बच्ची का अपहरण कर उसे लगाई करेंट, गिरफ्त में आरोपी, प्रशासन ने गिराया मकान

बैठक के बीच पत्रकारों से रूबरू होते हुए एडीजी जनरल अजय कुमार महाजन ने कहा कि बैठक का उद्देश्य एनसीसी निदेशालय द्वारा बीते वर्ष में किए गए कार्यो का जायजा लेना है। उन्होंने कहा कि बैठक के माध्यम से एनसीसी कैडटों के प्रशिक्षण की दिशा में भविष्य की कार्यवाही का खाका तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी मंशा है कि एनसीसी कैडटों को ना केवल एक जिम्मेदार नागरिक के साथ लीडर के गुणों का विकास करके देश को बेहतर भविष्य की ले जा सकें। एडीजी महाजन ने कहा कि एनसीसी निदेशालय मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में कुल एक लाख पांच हजार की विशाल नफरी है जिसमें 33 प्रतिशत लड़कियों की संख्या है। महानिदेशालय एनसीसी नई दिल्ली से कैडेट प्रशिक्षण के लिए प्राप्त सभी आदेशों एवं निर्देशों का पालन, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्यों के 1279 शिक्षा संस्थानों 61 एनसीसी यूनिट्स तथा 06 समुह मुख्यालयों के माध्यम से संपूर्ण किए जा रहे हैं।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News