MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

भोपाल-मानव तस्करी मामलें में दो आरोपी और गिरफ्तार, 03 फरार, छात्रा को बहला फुसलाकर दिया था बेच

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
आरोपियों ने मासूम लड़की को राजस्थान के झालावाड़ में बेच दिया था। लड़की किसी तरह उनके चंगुल से मुक्त हुई तो मामला सामने आया।
भोपाल-मानव तस्करी मामलें में दो आरोपी और गिरफ्तार, 03 फरार, छात्रा को बहला फुसलाकर दिया था बेच

भोपाल की हबीबगंज थान पुलिस ने मानव तस्करी मामलें में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों में लिप्त प्रदीप जैन उर्फ पंडित व दुर्गा बाई कसबे भी मानव तस्करी गिरोह के मुखिया सदस्य के मंसूबे को अंजाम तक पहुंचाने में सहयोग करते थे।

यह था मामला 

थाना हबीबगंज में 06 फरवरी 2025 को  अरेरा कालोनी भोपाल निवासी द्वारा रिपोर्ट की गई 02 फरवरी को मेरी बेटी कोचिंग नहीं गई थी तो मेरी पत्नी ने बच्ची को कोचिंग न जाने को लेकर डांट दिया था फिर उसी दिन शाम करीबन 7.00 बजे बच्ची घर से बिना बताए कहीं चली गई। जब हमको जाने का पता चला तो हमने रिश्तेदारों में और आस पास सभी जगह तलाश किया कोई पता नहीं चला बाद किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर अपहृत करने की आशंका होने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसपर अपराध धारा सदर का पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस ने की टीम गठित 

पुलिस ने मामलें की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित की इस टीम ने 05 जुलाई को  को फतेहपुर जिला सीकर राजस्थान से लड़की को दस्तयाब किया, अपहृता लड़की ने बताया कि घर से अपनी दोस्त अंकिता के पास झालावाड़ राजस्थान गई थी यहां से अंकिता को सूचना मिली की अपहृता को पुलिस ढूंढ रही है और उसके भोपाल स्थित घर तथा मोहल्ले में पहुंच रही है क्योंकि अंकिता 12 नंबर मल्टी भोपाल की ही रहने वाली है उसके द्वारा अपनी ननद दुर्गा कसवे जो भोपाल में रहती है को अपहर्ता को पुलिस थाने में पेश करने को कहा जिसके द्वारा अपनी परिचित कुसुम विश्वकर्मा से बालिका को मिलाया जो दिनांक 19.04.2025 से बालिका को कुसुम विश्वकर्मा द्वारा अपने साथ अपने घर द्वारका नगर बजरिया में रखा, बाद 29.06.2025 को अपनी साथी रोशनी तथा प्रदीप जैन,लड़के की ओर से सुनील के साथ मिलकर बालिका को जिला गुना आरोन में ले जाकर नरेंद्र कुमार निवासी फतेपुर जिला सीकर राजस्थान को रुपए लेकर बेचकर शपथ पत्र पर शादी कर दी।

अब तक गिरफ्तार आरोपी 

पुलिस ने आरोपी कुसुम विश्वकर्मा, नरेन्द्र कुमार डारा उर्फ मोदी को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में केन्द्रीय जेल भेजा गया था बाद गिरोह के अन्य सक्रिय सदस्य जिनकी भूमिका भी कुसुम विश्वकर्मा व नरेन्द्र कुमार डारा उर्फ मोदी के मंसूबे को बिना रुकावट के आगे करना रहता था। उन आरोपी प्रदीप जैन उर्फ पंडित व दुर्गा बाई कसबे को शिव नगर 80 फीट रोड छोला रोड से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है। प्रकरण में गिरोह के बांकी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाना है जिसके लिए टीम गुना तथा राजस्थान भेजी जाएगी ।