भोपाल : फिर गरजी उमा भारती, कहा-बंद नहीं हुआ अहाता तो बिगाड़ दूँगी लॉ एण्ड ऑर्डर

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। शराबबंदी को लेकर अक्सर अपना विरोध जताने वाली पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के तीखे तेवर एक बार फिर नज़र आये है। उमा भारती ने इस बार फिर कड़े शब्दों में चेतावनी दी है, उन्होंने अहाता बंद न होने की स्थिति में लॉ एण्ड ऑर्डर बिगाड़ने की बात कही है, बताया जा रहा है कि सोमवार शाम उमा भारती भोपाल के अयोध्या बाईपास इलाके पहुंची यहां उन्होंने एक शराब दुकान के सामने लोगो के साथ विरोध जताया,शराब अहाते का पोस्टर और दुकान के लिए लगा हरा पर्दा हटवा दिया यही नही उमा ने शराब दुकान मैनेजर से पूछा कि शराब पीते या पिलवाते हो, ठीक मंदिर के सामने बनी इस दुकान को बंद करने की कसम भी उन्होंने मेनेजर को खिलवाई।

यह भी पढ़ें… दुनिया के 5 खतरनाक अपराध, जिसके लिए मिली हजारों-लाखों साल की सजा 

उमा ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अहाता बन्द नही हुआ तो लॉ एंड आर्डर बिगाड़ दूंगी, गौरतलब है कि 2 अक्टूबर को उमा भारती और शिवराज सिंह चौहान भोपाल में एक मंच पर शराबबन्दी को लेकर उतरे थे, इस मंच पर ही शिवराज सिंह चौहान ने उमा भारती को कहा था कि शराबबंदी को लेकर सरकार पूरा सहयोग करेंगी, वही उमा भारती ने भी शिवराज सिंह की जमकर तारीफ की थी, जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि उमा भारती अब सरकार के साथ मिलकर ही इस रास्ते पर चलेगी लेकिन सोमवार को उनके विरोध और कड़े शब्दों ने एक बार फिर शिवराज सरकार के माथे पर पसीना ला दिया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur