भोपाल : हबीबगंज थाने में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा

Avatar
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक पीसी शर्मा के समर्थन में बड़ी संख्या में महिलायें और कांग्रेस कार्यकर्ता हबीबगंज थाने पहुँच गई और धरने पर बैठ गई, दरअसल कुछ दिनों पहले क्षेत्र के जेपी अस्पताल के सामने से अतिक्रमण हटाने के दौरान जमकर हंगामा हो गया था, यहाँ नगर निगम का अमला अतिक्रमण हटाने पहुंचा था, अमले ने महिलाओं का समान सड़क पर फेंक दिया था और उनकी ठेले जब्त कर लिए थे जिसके बाद मौके पर काँग्रेस के क्षेत्रीय विधायक पीसी शर्मा पहुंचे थे और इसी दौरान अतिक्रमण दस्ते के साथ विधायक का जमकर विवाद हो गया था, जिसके बाद पीसी शर्मा के खिलाफ हबीबगंज थाने में विधायक शर्मा के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और सरकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला दर्ज किया गया था, दर्ज मामलें के विरोध में बड़ी संख्या में महिलायें थाने पहुंची।

यह भी पढ़ें…. MP Weather: जल्द बदलेगा मौसम, 20 जिलों में हीट वेव का अलर्ट, मानसून में हो सकती है देरी

वही सोमवार सुबह हबीबगंज थाने की पुलिस भी विधायक पीसी शर्मा के घर पहुंची थी जहां पुलिस ने उन्हे नोटिस दिया था लेकिन विधायक शर्मा ने नोटिस नहीं लिया था, वही विधायक के समर्थन में थाने पहुंची महिलाओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने थाने में जमकर हंगामा किया उनका कहना था कि अतिक्रमण दस्ते ने उनका सारा समान सड़क पर बिखेर दिया था और उनके साथ बदतमीजी की थी, ऐसे में नगर निगम के कर्मचारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाए। फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच की बात कही है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur