भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। BJP सरकार के 1 साल पूरा होने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने आज प्रेस कॉन्फ्रेस कर सरकार की उपलब्धि गिनाई है। उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार (Shivraj government) के 1 साल पूरा होने पर BJP अभियान चलाएगी। जिसके तहत 22 मार्च को बीजेपी सेवा का संकल्प दिलाएगी। वही 23 मार्च को जनप्रतिनिधि स्वीकृत हुए कामों पर विकास का नारियल फोड़ेंगे। इस दौरान 15 महीने कांग्रेस की सरकार के काम और 12 महीने BJP की सरकार के कार्यों को जनता को बताया जाएगा। वही 23 मार्च को जिला और विधानसभा स्तर पर BJP प्रेसवार्ता करेगी। 24 मार्च को केंद्र और राज्य सरकार के हितग्राहियों की पंचायत लगाई जाएगी।
यह भी पढ़ें….MP Tourism: मध्य प्रदेश में शुरू हो रही होम-स्टे योजना, दुनिया भर के पर्यटकों के बीच है लोकप्रिय
वीडी शर्मा ने कहा कि शिवराज सिंह (Shivraj Singh) ने मुख्यमंत्री बनते ही #COVID19 के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया था, भाजपा सरकार एवं भाजपा प्रदेश संगठन ने सुनिश्चित किया कि कोरोना काल में कोई भी जरूरमंद भूखा ना सोये, जरूरतमंदों की हर संभव सहायता की गई। हमें ध्यान में है कि, जब मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार बनी थी तो कमलनाथ ने किस प्रकार से प्रदेश के अंदर वैचारिक आक्रमण तो किए ही थे। साथ ही वल्लभ भवन के अंदर जब मंत्रालय शुरू होता था तो वन्दे मातरम् के गान से उसका प्रारंभ होता था ,लेकिन नाथ सरकार जैसे ही सत्ता में आई उन्होंने वन्दे मातरम् बंद कर दिया। देश के अंदर मीसा बंदियों पर जिस प्रकार उन्होंने प्रहार किया था, जो मीसा बंदी एक श्रद्धा और आस्था के केंद्र थे उनकी सम्मान निधि और पेंशन को बन कर एक बड़ा हमला वैचारिक तौर पर मध्यप्रदेश सरकार पर किया था। वही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) की सुरक्षा को हटा कर एक विचार पर आक्रमण करने का काम कमलनाथ सरकार ने किया था। वही दिग्विजय पर निशाना साधते हुए कहा की दिग्विजय ने अपने कार्यकाल के समय संघ की शाखाओं पर प्रतिबंध लगाने की बात कही थी उसी रास्ते पर कमलनाथ ने मप्र में कुछ कदम उठाये थे।
LIVE : वर्चुअल पत्रकार वार्ता। https://t.co/rpCofEjQ6S
— VD Sharma (Modi Ka Parivar) (@vdsharmabjp) March 21, 2021
यह भी पढ़ें….MPPSC: कोरोना पॉजिटिव छात्र भी परीक्षा में हुए शामिल, PPE कीट पहन पहुंचे सेंटर