भोपाल : होटल में जमकर नाचे भूत, आखिर क्या था माजरा

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। वैसे तो आपने आज तक मॉडल या सेलेब्रिटीज़ के ही फैशन शो व रैंप वॉक देखी होगी, परंतु राजधानी भोपाल के बावड़ियां कलां क्षेत्र में स्थित होटल ट्यूनज़ में भूतों का ऐसा फैशन शो आयोजित हुआ, जिसको देखने के लिए हर कोई अपनी उत्सुक नजर आया। दरअसल मौका था हैलोवीन कार्यक्रम के तहत आयोजित हुए फैशन शो का, जिसमे लगभग 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमे की सभी प्रतिभागी डरावनी वेशभूषा, मेकअप आदि धारण कर कार्यक्रम में आए ओर अपनी प्रस्तुति दी।

यह भी पढ़ें… खंडवा में चार साल की आदिवासी बच्ची से सामूहिक दुराचार मामला, हालत नाजुक, एसपी को नोटिस जारी

बता दे कि राजधानी की होटल ट्यूनज़ में देर शाम आयोजित हुए हैलोवीन कार्यक्रम में हॉन्टेड हाउस, हॉरर रैंप वॉक, डीजे नाइट, हॉरर मेकअप का आयोजन तथा अनेको डरावनी व मजेदार गतिविधियों का भी आयोजन हुआ, जिसके बाद पुरुस्कार वितरित किए गए। आयोजित हुए हैलोवीन कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए मोस्ट स्केरी एंटरटेनिंग, मोस्ट स्केरी ऑफ कपल तथा मोस्ट क्यूटेस्ट नामक आदि तरह के इनाम भी रखे गए।

 

यह भी पढ़ें…. अंकिता लोखंडे अपने हैलोवीन लुक के लिए हुईं ट्रोल, देखें फ़ोटोज़…

आपको बता दे कि हेलोवीन कार्यक्रम दूसरे कई देशों में अधिक प्रचलित है, परन्तु अब भारत मे भी ऐसे कार्यक्रमो का लगातार आयोजन हो रहा है, जिससे कि आम जनता में कार्यक्रम में सम्मिलित होने व भाग लेने की उत्सुकता अधिक दिखाई देने लगी है। राजधानी भोपाल में आयोजित हुए इस हेलोवीन कार्यक्रम की संरक्षक जूली जैन ने बताया कि हैलोवीन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगो के अंदर से भूतों का डर निकाल कर मानवता की भावना को पैदा करना है। क्योकि हम सभी इंसान एक जैसे है, किसी व्यक्ति में कोई फर्क नही है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News