MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

Bhopal News: आबकारी विभाग ने की कार्रवाई, जब्त किए करीब 42 हजार रुपए के अवैध शराब

Published:
Last Updated:
Bhopal News: आबकारी विभाग ने की कार्रवाई, जब्त किए करीब 42 हजार रुपए के अवैध शराब

Bhopal News: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गई है। राजधानी भोपाल हो या प्रदेश का कोई भी जिला पुलिस प्रशासन अवैध गतिविधि के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रही है। इसी बीच भोपाल आबकारी विभाग की तरफ से अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस दौरान आबकारी विभाग ने करीब 42 हजार रुपए की कीमत के अवैध शराब बरामद की है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर की गई कार्रवाई

भोपाल के जिला कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर सहायक आयुक्त आबकारी दीपम रायचूरा के मार्गदर्शन में भोपाल आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी आरजी भदौरिया द्वारा एक टीम गठित कर अवैध शराब के खिलाफ शनिवार 6 अप्रैल सुबह साढ़े 6 बजे कार्रवाई की गई। इस दौरान ग्राम हरिपुरा, शांतिपुरा, बासिया और सांकल में आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए करीब 450 लीटर हाथ भट्टी से बनी कच्ची शराब और 3,600 किग्रा महुआ लाहन बरामद की।

मप्र आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज

आबकारी विभाग की टीम ने हरिपुरा गांव में शिखा बंजारी पत्नी जगदीश राज को अवैध शराब रखने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मध्य प्रदेश आबकारी एक्ट, 1915 की धारा 34(1) और 45 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं पुलिस द्वारा जब्त की गई अवैध शराब की कीमत 42 हजार रुपए बताई जा रही है। वहीं आबकारी विभाग की तरफ से इन मामलों में लगातार जांच चल रही है।