Sat, Dec 27, 2025

मंदसौर की पिपलियामण्डी पुलिस की बड़ी कार्रवाई – बेरहमी से 582 बैलो से भरे 46 ट्रक पकड़े

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
बैलो के लिये पशु चारे की भी कोई व्यवस्था नही की गई थी और ट्रको मे बैलो को ठूंस -ठूंस कर भरा गया था तथा बैलों का मेडीकल परीक्षण भी नही कराया गया था।
मंदसौर की पिपलियामण्डी पुलिस की बड़ी कार्रवाई – बेरहमी से 582 बैलो से भरे 46 ट्रक पकड़े

MANDSAUR NEWS :  मंदसौर की पिपलियामण्डी पुलिस ने अन्तर्राज्यीय गौवंश तस्करो को पकड़ा है। पुलिस ने 46 ट्रको मे क्रूरता पूर्वक भरे हुए गौवंश कुल 582 बैलो को अवैध तरीके से परिवहन करते पकड़ा है।

मुखबिर से मिली थी सूचना 

मंदसौर की पिपलियामंडी पुलिस को सुचना प्राप्त हुई थी कि पिपलियामंडी टोल टेक्स पर अवैध गोवंश से भरे हुए ट्रक खड़े हुए है। सूचना  पर पिपलियामंडी पुलिस टोल टेक्स पर पहुंची और उनके द्वारा तस्दीक की गई तो कुल 46 ट्रको में 582 बैल क्रूरता पूर्वक भरे हुए थे तथा बैलो के लिये पशु चारे की भी कोई व्यवस्था नही की गई थी और ट्रको मे बैलो को ठूंस -ठूंस कर भरा गया था तथा बैलों का मेडीकल परीक्षण भी नही कराया गया था।

पूछताछ में ट्रक ड्राइवर नहीं दे पाए पुख्ता जानकारी, मामला दर्ज 

ट्रको, ट्रक ड्रायवरो तथा पशु मालिको को थाने पर लाकर पूछताछ व तस्दीक कर ट्रक ड्रायवरो व पशु मालिको के विरुद्ध थाना पिपलियामंडी में पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के पंजीबद्ध किये गये और ट्रक ड्रायवरो व पशु मालिको को प्रकरणो मे आरोपी बनाया गया व जप्तशुदा 582 बैलो को मल्हारगढ़ तहसील व मंदसौर तहसील की विभिन्न गौशालाओ मे छोड़ा गया व मेडीकल परीक्षण कराया गया। तीनो प्रकरणो मे अनुसंधान जारी है।

मन्दसौर से कमलेश सारडा की रिपोर्ट