MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

विधानसभा चुनावों से पहले BJP में बड़ा बदलाव, आशीष अग्रवाल को बनाया प्रदेश मीडिया प्रभारी

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
विधानसभा चुनावों से पहले BJP में बड़ा बदलाव, आशीष अग्रवाल को बनाया प्रदेश मीडिया प्रभारी

MP BJP News : विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा अपने संगठन को मजबूती देने में जुट गई है। पार्टी ने मीडिया विभाग में बड़ा बदलाव करते हुए लम्बे समय से प्रदेश मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी निभा रहे लोकेन्द्र पाराशर को इस दायित्व से मुक्त कर दिया है उनकी जगह आशीष अग्रवाल को ये जिम्मेदारी सौंपी है।

प्रदेश महामंत्री एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी भगवान दास सबनानी ने अपने लैटर हेड पर आज नई नियुक्तियों का आदेश जारी किया, इस आदेश में तीन पदाधिकारियों के नाम शामिल है, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने छतरपुर की ललिता यादव को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है, अभी तक प्रदेश मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी निभा रहे लोकेन्द्र पाराशर को प्रदेश मंत्री और आशीष अग्रवाल को प्रदेश मीडिया प्रभारी बनाया है।

खास बात ये है कि प्रदेश मीडिया प्रभारी का पद लम्बे समय से ग्वालियर के खाते में था और अब भी ग्वालियर के खाते में ही है , यानी लोकेन्द्र पराशर भी ग्वालियर के है और आशीष अग्रवाल भी ग्वालियर के ही हैं। लोकेन्द्र पाराशर 2018 विधानसभा चुनावों से पहले से प्रदेश मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे और पिछले दिनों ही उनका कार्यकला बढ़ाया गया था,  आदेश में सतना महापौर योगेश ताम्रकार को प्रदेश उपाध्यक्ष के दायित्व से मुक्त कर दिया गया, दर असल उन्होंने ही दायित्वमुक्त होने का निवेदन किया था।

इस बदलाव के तुरंत बाद प्रदेश मीडिया प्रभारी से प्रदेश मंत्री बनाये गए लोकेन्द्र पाराशर ने ट्वीट कर प्रदेश के पत्रकार मित्रों का आभार जताया है, लोकेन्द्र पाराशर ने ट्वीट किया – भोपाल सहित प्रदेश के सभी पत्रकार मित्रों का आभारी हूं जिन्होंने लगभग 7 वर्ष तक भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी के रूप में मुझे अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया।