MP : सरकार ने छात्रों को दिया बड़ा लाभ, छात्रवृत्ति दर में 100 से 567 प्रतिशत की वृद्धि, खाते में आएगी इतनी राशि

Kashish Trivedi
Published on -
pm awas amount

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। राज्य सरकार (Shivraj Government) ने छात्रों को बड़ी राहत दी है। दरअसल सरकार ने बड़े फैसले में 5वी से कॉलेज तक के छात्रों की छात्रवृत्ति की दर में वृद्धि (Scholarship rate hike) की घोषणा कर दी है। मध्य प्रदेश श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष ने शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना 2022-23 उच्च शिक्षा के लिए एकमुश्त दी जाने वाली छात्रवृत्ति राशि में 100 से 567% की वृद्धि करने का ऐलान किया है।

दरअसल लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत इस प्रस्ताव को राज्य शासन को भेजा गया है। इसमें शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना और शिक्षा प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत छात्रों को लाभ दिया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव स्वीकृत होने पर इस साल से दोनों योजनाओं के आवेदन लोक सेवा केंद्र के पोर्टल पर ऑनलाइन किए जा सकेंगे। वही शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना का लाभ पंजीकृत परिवार के बच्चों को मिलेगा।

इतना ही नहीं इसमें नए कोर्स को भी शामिल किया गया। छात्रवृत्ति योजना बी फार्मेसी आयुर्वेदिक होम्योपैथ के अलावा पैरामेडिकल और Nursing को पहली बार शामिल किया गया है। इस कोर्स में हर साल 9000 रूपए दिए जाने के प्रावधान किए गए हैं। जबकि लॉ कोर्स को भी इस योजना में शामिल किया गया है, लॉ के छात्रों को 10000 रूपए छात्रवृत्ति का लव दिया जाएगा जबकि पीजीडीएम और मैनेजमेंट डिप्लोमा के लिए 7700 रूपए एकमुश्त प्रदान किए जाएंगे।

छात्रवृत्ति योजना

पांचवी से आठवीं कक्षा तक के छात्रवृत्ति दर में वृद्धि की गई है। दरअसल पहले छात्रवृत्ति दर 1000 रुपए थी जिसे अब बढ़ाकर 2000 रुपए किया गया है। जबकि नौवीं से दसवीं कक्षा तक के लिए पहले छात्रवृत्ति दर 1200 रुपए थी। जिसे अब बढ़ाकर 4450 रुपए किया गया है। वही 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए छात्रवृत्ति दर 1200 से बढ़ाकर 4700 किया गया है। जबकि आईटीआई और पॉलिटेक्निक के छात्रों को पंद्रह सौ की जगह 5000 छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई जाएगी।

जनरल यूजी कोर्स के लिए अब छात्रों को 1500 की जगह 7700 रूपए छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई जाएगी जबकि जनरल पीजी के लिए पहले छात्रवृत्ति दर 3000 थी। जिसे अब बढ़ाकर 7700 रुपए किया गया है। एमई और एमटेक के लिए पहले छात्रवृत्ति दर 10000 रूपए थी। जिसे बढ़ाकर 11500 रूपए किया गया है। वही इंजीनियरिंग छात्रों को पहले की भांति 10000 रूपए छात्रवृत्ति के उपलब्ध कराए जाएंगे जबकि मेडिकल के छात्रों को 12500 रुपए उपलब्ध कराए जाएंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News