Fri, Dec 26, 2025

बड़ी खबर : MP NSUI के नवनियुक्त जिलाध्यक्षों की सूची पर आगामी आदेश तक रोक

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
बड़ी खबर : MP NSUI के नवनियुक्त जिलाध्यक्षों की सूची पर आगामी आदेश तक रोक

NSUI district president list banned : विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी कांग्रेस ने अपनी युवा टीम को मजबूत करने के लिए हाल ही में घोषित  NSUI के जिला अध्यक्षों की सूची को रोक दिया है, पार्टी ने एमपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडिल से इससे जुडी पोस्ट को शेयर किया है।

मप्र चुनावों से पहले पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए पार्टी ने अपनी स्टूडेंट विंग को अपडेट किया था, पिछले दिनों 16 मई को NSUI के महासचिव और मप्र के प्रभारी नितीश गौर ने प्रदेश के 52 जिलों में नए जिला अध्यक्षों की घोषणा की थी और आज चौथे दिन इस सूची पर लगा दी।

https://twitter.com/NSUIMP/status/1658501153058095104