किसानों को बड़ी राहत, अब प्रदेश में नही होगी यूरिया और उर्वरकों की कमी

पंजीयन

भोपाल।
सत्ता में आते ही प्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj sarkar) का पूरा फोकस किसानों (farmers) पर है। आए दिन सरकार द्वारा किसानों के लिए फैसले लिए जा रहे है। अब सरकार ने प्रदेश में किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में उर्वरको की उपलब्धता करवाई है, ताकी किसान परेशान ना हो। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhaan) ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में किसानों के लिए यूरिया एवं अन्य उर्वरकों की सभी जिलों में सेवा सहकारी समितियों एवं विपणन संघ (Service cooperatives and marketing association) के गोदामों में पर्याप्त उपलब्धता है। किसान भाई अपनी आवश्यकता के अनुसार उर्वरक सेवा सहकारी समितियों अथवा विपणन संघ के केंद्रों से प्राप्त कर सकते हैं। किसी भी उर्वरक की कोई कमी नहीं है।

मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि गत 6 जुलाई को केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा से नई दिल्ली में मुलाकात कर प्रदेश के लिए अतिरिक्त यूरिया आवंटन का अनुरोध किया गया था, जिसे केन्द्रीय मंत्री ने स्वीकार करते हुए शीघ्र ही कोटा बढ़ाने और रैक प्वाइंटस की संख्या में वृद्धि की सहमति प्रदान की थी। इस संदर्भ में केन्द्र सरकार से पूरा सहयोग मिल रहा है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News