मध्य प्रदेश के लोगों को बड़ी राहत, कल से फिर पटरी पर दौड़ेंगी यह ट्रेनें

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। कोरोना संकट (Corona Crisis) में धीरे धीरे प्रतिबंधों से जहां रियायत मिल रही है| वहीं ट्रेनें (Trains) भी शुरू की जा रही हैं| रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चार गाड़ियों जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस, जबलपुर-रीवा इंटरसिटी, जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी और हबीबगंज-रीवा रेवांचल एक्सप्रेस को चलाने की मंजूरी दे दी है। हालांकि इन ट्रेनों को रेल मंत्रालय द्वारा विशेष यात्री ट्रेनों का दर्जा दिया गया है जो राज्य के भीतर ही चलाई जाएंगी।

रेवांचल स्पेशल शनिवार से दोबारा चलने लगेगी। यह रात 10 बजे हबीबगंज स्टेशन से चलेगी और अगले दिन सुबह रीवा पहुंचेगी। बीच के सभी स्टेशनों पर रूकेगी। इसी तरह एक और विशेष ट्रैन 24 कोच की चलाई जा रही है। ट्रेन क्रमांक 02282 एवं प्रमाण 02281 जबलपुर-इंदौर ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन जबलपुर से इटारसी, भोपाल होकर इंदौर के बीच चलेगी, जो शनिवार को जबलपुर से रात 11.50 बजे चलेगी। हबीबगंज में सुबह 5.23 बजे, भोपाल में 5.35 बजे और संत हिरदाराम नगर में सुबह 6.11 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन इंदौर में सुबह 9.55 बजे छोड़ेगी। इंदौर से यह ट्रेन रविवार से चलने लगेगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News