MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

मप्र में संविदाकर्मियों को झटका, नियमितीकरण पर संकट

Written by:Mp Breaking News
Published:
मप्र में संविदाकर्मियों को झटका, नियमितीकरण पर संकट

भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर संविदाकर्मियों की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है। लम्वे समय से यह कर्मचारी नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें खुशखबरी नहीं मिली है। इस बीच खबर है कि अतिथि शिक्षकों की तरह संविदा कर्मियों को भी सीधी भर्ती में प्रोत्साहन अंक दिए जाने की तैयारी है। विधानसभा चुनवा के दौरान कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था। सरकार बनने के बाद विधि-विधायी कार्यमंत्री पीसी शर्मा ने वरिष्ठता के हिसाब से खाली पदों पर संविदा कर्मचारियों को नियमित करने के निर्देश दिए थे, लेकिन सामान्य प्रशासन विभाग ने जब इन कर्मचारियों की नियुक्ति की फाइलें खंगालीं तो कई तरह की गड़बडिय़ां सामने आईं। इसलिए कर्मचारियों को सीधे नियमित करने की बजाय खाली पदों के लिए सीधी भर्ती करने और भर्ती में शामिल संविदा कर्मचारियों को विशेष प्रोत्साहन अंक देकर भर्ती में प्राथमिकता देने की तैयारी है।

सरकार अब सीधी भर्ती में प्रोत्साहन अंक देने की तैयारी में है। भाजपा सरकार ने संविदाकर्मियों के नियमितीकरण की जो नीति बनाई थी, उसमें भी बीस फीसदी कोटा संविदाकर्मियों के लिए आरक्षित रखा गया है। सत्ता में आने के बाद कमलनाथ सराकार ने संविदाकर्मियों पर विचार करने के लिए मंत्रियों की एक कमेटी भी बनाई गई लेकिन अब तक कोई सार्थक परिणाम नहीं आए हैं। भाजपा सरकार की 5 जून 2018 की संविदा नीति का हवाला देकर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा कहा गया कि सीधी भर्ती के पदों पर 20 प्रतिशत पद संविदाकर्मियों से भरे जाने का प्रावधान है। इसके तहत चरणबद्ध तरीके से नियमित नियुक्ति का अवसर एवं नियमितीकरण तक नियमित वेतनमान का 90 फीसदी लाभ देने सहित प्रत्येक वर्ष जनवरी में वेतनवृद्धि मूल्य सूचकांक के आधार पर देने का भी प्रावधान है। इन सारी कार्रवाई के लिए विभागों को संविदा अनुबंध में परिवर्तन करना होगा।

सीएम ने दिया एक महीने का अल्टीमेटम

कमलनाथ सरकार ने संविदाकर्मियों को नियमित करने के लिए मुख्य सचिव को दिसंबर तक का वक्त दिया है। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी विभागों के खाली पदों की जानकारी बुलाकर अगले महीने तक संविदाकर्मियों का समाधान निकालने का निर्देश दिया है।

विधानसभा में उठ चुका है मामला

संविदाकर्मियों के नियमितीकरण का मामला विधानसभा के बजट सत्र में भी उठ चुका है। विधायक प्रदीप लारिया के सवाल के जवाब में सरकार ने कहा था कि संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण, समयमान वेतनमान और पदोन्न्ति दिए जाने के लिए कोई प्रावधान नहीं है।

व्यापमं से हुईं थी संविदा भर्ती

संविदाकर्मियों की संख्या को लेकर भी जो स्थिति सामने आई है, उसमें आशा-ऊषा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका और कार्यकर्ता, किसान मित्र, साक्षर भारत प्रोजेक्ट व बिजली कंपनियों के कर्मचारी सहित इनका आंकड़ा पौने तीन लाख के आसपास है पर व्यापमं की भर्ती परीक्षा या अन्य विभागीय परीक्षा के जरिए जिनकी भर्ती हुई है, उनकी संख्या 72 हजार के आसपास है। इनमें सभी पांच साल पुराने कर्मचारियों की संख्या 26 हजार है, जो सीधी भर्ती होगी, उसमें पांच साल से पुराने लोगों को प्राथमिकता मिलेगी।

संघ ने अफसरों पर लगाए आरोप 

 मप्र संविदा कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष रमेश राठौर ने कहा कि संविदा कर्मियों के मामले में अधिकारी सरकार को गुमराह कर रहे हैं। सभी की परीक्षा के जरिए भर्ती हुई है, आरक्षण नियमों का भी पालन किया गया है। सरकार प्रोत्साहन अंक भी देती है तो एक लाख पदों पर भर्ती होना है, हमारा कोटा 20 हजार का है, प्रोत्साहन अंक से और ज्यादा को लाभ होगा।