कैबिनेट मंत्री का बड़ा बयान- बेरोजगारों को अब 5 हजार भत्ता देगी सरकार

भोपाल।
मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने युवाओं को लेकर बडा बयान दिया है। शर्मा ने ऐलान किया है कि सरकार शहरी बेरोजगारों को अब 4 की जगह पांच हजार रुपए भत्ता देगी। वही आरक्षण को लेकर कहा कि पीएससी की भर्ती में ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण का लाभ दिलाने के लिए सरकार प्रयासरत है। 27% आरक्षण बना रहे इस पर स्टडी की जा रही है।

दरअसल, आज पत्रकार वार्ता में जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि सरकार अब से शहरी बेरोजगार युवाओं को ₹5000 प्रति महा देगी।इससे पहले युवाओं को चार हजार दिया जाता था। मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना के तहत यह राशि दी जाएगी। मनरेगा की तर्ज पर अस्थाई रोजगार युवाओं को मिलेगा। केंद्र सरकार की आर्थिक स्थिति अभी बहुत कमजोर है लेकिन उस से ध्यान हटाने के लिए केंद्र सरकार दूसरे मुद्दे पर ध्यान भटका रही है , बेरोजगारों को रोजगार नहीं दे रही है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News