इस सीट पर बीजेपी ने दिया नेताओं को टारगेट, कांग्रेस के दो मंत्रियों की साख दांव पर

BJP-and-congress-leader-set-target-of-winning-bhopal-seat

भोपाल। कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह और बीजेपी की साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के चुनावी रण में उतरने से देश भर की निगाहें इस सीट पर टिकी हैं। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच वोटों का अंतर महज 62 हजार रहा था। कांग्रेस इस अंतर को पाटने के लिए पूरा जोर लगा रही है। उसे लग रहा है इस बार वह बीजेपी के इस दुर्ग को भेदने में कामयाब हो जाएगी। वहीं, बीजेपी ने 2014 में 3 लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की थी। पार्टी ने इस बार जीत के अंतर को बढ़ाने का टारगेट रखा है। जिसे लेकर बूथ स्तर पर कार्यकर्ता पूरी ताकत झोंक रहे हैं। 

दरअसल, विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस ने पूरा जोर लगा कर भोपाल में चुनाव लड़ा। जिसका नतीजा बीजेपी की पुरानी गढ़ बन चुकी सीटों पर जीत हासिल की और अन्य सीटों पर जीत का अंतर बहुत कम रहा। विधानसभा चुनाव में भोपाल की सात में से तीन पर कांग्रेस के उम्मीदवार जीते। इनमें से दो कैबिनेट मंत्री बने हैं। दोनों ही दिग्गी के खास हैं और उनको जीत का बड़ा जिम्मा सौंपा गया है। भोपाल लोकसभा में आठ विधानसभा आती हैं इसमें एक सीट सीहोर जिले की भी शामिल है जहां दो लाख से अधिक वोटर हैं। इन सभी आठों विधानसभा में वोट का अंतर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सिर्फ 62 हजार वोट का है। जिसे आधार बनाकर कांग्रेस इस बार भोपाल में जीत की आस लगाे बैठी है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News