Sun, Dec 28, 2025

कांग्रेस के वार पर बीजेपी का पलटवार, ‘कमलनाथ ने बता दिया जयचंद कौन था’

Published:
कांग्रेस के वार पर बीजेपी का पलटवार, ‘कमलनाथ ने बता दिया जयचंद कौन था’

भोपाल| कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच आरोप प्रत्यारोप से सियासत गर्म है| कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को कांग्रेस ने निशाने पर लिया है और वीडियो जारी कर उन्हें ‘जयचंद महाराज’ बताया है| कांग्रेस के इस हमले के जवाब में भाजपा ने भी पलटवार किया है| भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने कहा कमलनाथ ने स्पष्ट बता दिया है कि जयचंद कौन था?

दरअसल, कांग्रेस ने वीडियो जारी कर सिंधिया पर निशाना साधा है कि कैसे कांग्रेस में भाजपा पर हमला बोलने वाले सिंधिया के तेवर भाजपा में जाकर बदल गए| वीडियो में पुराने महाराज और नये महाराज की तुलना करते हुए न सिर्फ उन्हें घेरा है बल्कि जयचंद की उपाधि तक से नवाज़ दिया है।

भाजपा का पलटवार-कमलनाथ ने बताया जयचंद कौन था?
कांग्रेस के वार पर भाजपा ने भी पलटवार किया है| भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने ट्वीट कर लिखा- “जयचंद…. जयचंद….. जयचंद चिल्लाने वालों सुनो ! कमलनाथ जी ने स्पष्ट बता दिया है कि जयचंद कौन था? कांग्रेसियों तुममें हिम्मत है तो बोलो- “राजा तुम जयचंद थे, तुम्हारे कारण हमारी सरकार गिरी”|